आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महज 15 साल की उम्र में हीरोइन बनीं डिंपल कपाड़िया आज 66 साल की हो चुकी हैं। 1972 की फिल्म बॉबी से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं डिंपल का अभिनय इतना दमदार है कि 66 साल की उम्र में भी उन्हें सास बहू और फ्लैमिंगो जैसी सीरीज की कमान थमा दी जाती है।
डिंपल का शुरुआती सफर एडवेंचर से भरा रहा था। 14 साल में राज कपूर ने पहली फिल्म दी, 15 साल में ऋषि कपूर से रिश्ते की अफवाह उड़ी, उसी समय भारत के पहले सुपरस्टार और उनके फेवरेट एक्टर राजेश खन्ना ने शादी के लिए प्रपोज किया और पहली फिल्म रिलीज से पहले ही उनकी शादी हो गई। 16 साल में शादी की और 17 साल में मां बनीं।
लेकिन तेज रफ्तार में चल रही इस जिंदगी में ब्रेक तब लगा जब, सुपरस्टार पति के लिए करियर कुर्बान करना पड़ा। कभी नामी फिल्ममेकर की फिल्में ठुकराने वालीं डिंपल को 10 साल बाद कमबैक के लिए कई दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े।
आज डिंपल के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से-
अमीना था डिंपल का असली नाम
8 जून 1957 को डिंपल का जन्म गुजराती बिजनेसमैन चुन्नीभाई और बेटी के घर हुआ। जन्म के बाद डिंपल को 48वें इमाम आगा खान-3 ने अमीना नाम दिया। अमीना, चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। पिता नामी बिजनेसमैन थे तो उनका उठना-बैठना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ था।
इंडस्ट्री की चर्चा जब घर में होने लगी तो डिंपल ने भी एक्टिंग में करियर बनाने की ठान ली। डिंपल कम उम्र से ही मैच्योर थीं, जिन्हें खुद से बड़ी उम्र के लोगों से दोस्ती करना पसंद था। इन्होंने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई पूरी की। डिंपल इतनी खूबसूरत हुआ करती थीं कि उन्हें बचपन से ही फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे।
फैन बनकर बचपन में राजेश खन्ना को करती थीं कॉल
जर्नलिस्ट भावना सोमाया ने अपने एक प्रोग्राम में राजेश खन्ना से बातचीत करते हुए बताया था कि डिंपल कपाड़िया बचपन से ही राजेश खन्ना की इतनी बड़ी फैन थीं कि उनसे बात करने के लिए उन्हें चोरी-छिपे कॉल करती थीं। राजेश खन्ना उस समय अपने फैंस से बात नहीं किया करते थे, ऐसे में वो या कॉल नहीं लेते थे या कई बार उनका मैनेजर फोन उठाकर डिंपल को फटकार लगा देता था।
पिता की मदद से मिली पहली फिल्म, लेकिन नहीं मिला रोल
पिता के इंडस्ट्री में कॉन्टैक्ट थे तो उन्होंने सिफारिश से बेटी डिंपल को एचएस रवैल की फिल्म संघर्ष में काम दिला दिया। इस फिल्म में डिंपल को वैजयंती माला के बचपन का रोल निभाना था, लेकिन लुक में वो इतनी मैच्योर थीं कि उन्हें फिल्म से हटा दिया गया। इसी समय डिंपल ने 1970 की फिल्म गुड्डी भी ठुकरा दी।
14 साल की उम्र में कैसे मिली थी राज कपूर की फिल्म बॉबी
राज कपूर फिल्म प्रोडक्शन में हो रहे नुकसान से कर्जे में डूब चुके थे। कर्जे से उबरने के लिए वो फिल्म बॉबी बना रहे थे। बजट कम था तो राज कपूर ने फिल्म में बड़े हीरो को लेने की बजाए बेटे ऋषि कपूर को कास्ट कर लिया।