आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पूर्व एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपनी मां डिंपल कपाड़िया और पिता राजेश खन्ना के बीच रिश्तों को लेकर बात की। ट्विंकल ने बताया कि उनका पालन-पोषण उनकी मां ने ही किया है। डिंपल ही हमेशा उनकी सिंगल पेरेंट रहीं। ट्विंकल मानती हैं कि इसका उनका बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर उनके माता-पिता साथ रहे होते, तो आज वह शायद अलग होतीं।

ट्विंकल ने कहा कि बहुत लंबे सय तक उन्हें पुरुष प्रधान समाज के बारे में पता ही नहीं था, क्योंकि उन्होंने कभी ये चीजें देखी ही नहीं थी। उन्होंने हमेशा अपनी मां को जिम्मेदारियां उठाते देखा था।

घर की जिम्मेदारियां उठाने वाला कोई नहीं था: ट्विंकल

फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता को दिए इंटरव्यू में ट्विंकल ने कहा- ‘मुझे याद नहीं है कि हमारे घर पर कभी फेमिनिज्म शब्द का इस्तेमाल किया गया हो। लेकिन यह शब्द शुरुआत से ही हमारे घर में मौजूद था। घर की जिम्मेदारियां उठाने वाला कोई दूसरा नहीं था। मुझे अपने घर से बहुत इंस्पिरेशन मिली।’

पेरेंट्स के साथ होती तो ऐसी नहीं होती: ट्विंकल

ट्विंकल ने आगे कहा- ‘मुझे लगता है कि अगर मेरे पेरेंट्स साथ होते, तो मैं ऐसी नहीं होती। शायद मैं हमेशा काम नहीं करना चाहती। मुझे मेहनत की आदत नहीं होती। अक्सर मुझसे यह सवाल किया जाता है कि सुपरस्टार माता-पिता के बीच बड़ा होना कैसा था? इसपर मैं हर बार यही कहती हूं कि मेरे साथ ऐसा कुछ भी खास नहीं रहा था, जिसे बताया जा सके। मैं इसका जवाब कैसे दे सकती हूं?’

पेरेंटिंग को लेकर ट्विंकल ने की बात

उन्होंने आगे कहा- ‘जब मैं अपने टीन एज में थी, तो अक्सर मैं इस बात पर नाराज हो जाती थी कि वो मुझे कंट्रोल करते हैं, मैं उनके छाया जैसी हूं। हालांकि, आगे चलकर मुझे समझ आया कि वो मुझे हमेशा प्रोटेक्ट करते थे। ये समझने में मुझे बहुत समय लग गया। जब मेरा बेटा इस दुनिया में आया तब मुझे इस बात का अहसास हुआ। मेरा बेटा कभी नहीं चाहता कि हम उसकी हेल्प करें। वो सभी चीजें खुद से ही करना चाहता है। तब अहसास होता है कि हम भी कभी ऐसे ही थे।

1973 में हुई थी राजेश खन्ना-डिंपल की शादी

बता दें कि ट्विंकल दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना और दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। उन्होंने 1973 में शादी कर ली थी, हालांकि, कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए। हालांकि, दोनों ने कभी एक-दूसरे को तलाक नहीं दिया।