आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत की ट्रैप शूटर राजेश्वरी कुमारी ने बाकू में चल रहे ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में गुरुवार को पांचवें स्थान पर रहकर देश को पेरिस ओलिंपिक के लिए सातवां शूटिंग कोटा दिलाया।

राजेश्वरी ने दिग्गज प्रतिद्वंद्वियों के बीच फाइनल में जगह बनाई लेकिन पदक से चूक गई। फाइनल में वह 30 शॉट में 19 अंक ही हासिल कर सकी। वह विमेंस की ट्रैप इवेंट में ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाली शगुन चौधरी के बाद दूसरी भारतीय बनी।

काश मैं पदक भी जीत पाती- राजेश्वरी

फाइनल के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यह अविश्वसनीय है। आखिर कोटा मिल गया। काश मैं पदक भी जीत पाती लेकिन अच्छा लग रहा है। पेरिस …।’

क्वालीफिकेशन दौर में 125 में से 120 अंक

पांचों क्वालीफिकेशन दौर में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके 125 में से 120 अंक लेकर छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी। भारत की मनीषा कीर और प्रीति रजक क्रमश: 23वें और 58वें स्थान पर रहीं।

यह पेरिस गेम्स के लिए भारत का ओवरऑल 13वां कोटा है। अब तक शूटिंग से 7 और एथलेटिक्स से 6 कोटा मिल चुके हैं।

नेशनल ओलिंपिक कमेटी चुनेगी शूटर

भारत की नेशनल ओलिंपिक कमिटी (NOC) के पास ओलिंपिक गेम्स में अपने एथलीट भेजने का अधिकार होता है। ऐसे में पेरिस ओलंपिक्स में में एथलीटों की भागीदारी पूरी तरह NOC पर निर्भर होती है। पूरे कोटा मिल जाने के बाद NOC ओलिंपिक में जाने के लिए भारतीय शूटर्स चुनेगी।

इस चैंपियनशिप में 12 इवेंट के 48 कोटा दांव पर

इस चैंपियनशिप में शूटिंग के अलग-अलग इवेंट के एक दर्जन कोटा दांव पर हैं। प्रतियोगिता में भारत का 53 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है। इसमें 34 निशानेबाज 15 ओलंपिक स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे, जबकि 19 नॉन ओलिंपिक इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

भवनीश मेंदीरत्ता ने दिलाया शूटिंग का पहला कोटा

पेरिस ओलिंपिक के लिए शूटिंग का पहला कोटा शॉटगन शूटर भवनीश मेंदीरत्ता ने दिलाया था। उन्होंने 28 सितंबर 2022 को यह कोटा हासिल किया था।