आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के 13 खिलाड़ियों का दल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व विश्वविद्यालय परिसर में खिलाड़ियों का मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव विजय सिंह और रायसेन जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजय सिंह ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए टीम भावना से खेल में अपना सौ प्रतिशत देने की बात कही। उन्होंने खिलाड़ियों को फिट रहने के टिप्स भी दिए। वही जलज चतुर्वेदी ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेल भावना से खेलने की सलाह दी। इस मौके पर खिलाड़ियों को हेल्थी रखने के लिए आइसेक्ट रमन ग्रीन दारा निर्मित मिलेट प्रोडक्ट्स (श्री अन्न) प्रदान किए गए। विश्वविद्यालय के फेंसिंग, रेसलिंग, एथलेटिक्स और जूड़ो के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई किया था। फेंसिंग की इपी मेन्स टीम में शंकर पांडे बीपीईएस प्रथम वर्ष, सौरभ मिश्रा, बीपीईएस प्रथम वर्ष, हर्षल भक्ते, बीपीईएस प्रथम वर्ष, मोहित श्रीवास, बीपीईएस प्रथम वर्ष, वोमेन्स की इपी टीम, में खुशी दभाड़े, बीपीईएस प्रथम वर्ष, प्रज्ञा सिंह, बीपीईएस प्रथम वर्ष, पूजा दांगी, बीपीईएस प्रथम वर्ष, अंजलि बाथरे, बीपीईएस प्रथम वर्ष वहीं शंकर पांडे, बीपीईएस प्रथम वर्ष ईपी में इंडिविजुअल भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं। रेसलिंग में प्रियांशी प्रजापत, बीपीईएस प्रथम वर्ष 53 किलो ग्राम वेट कैटेगरी में भाग ले रही हैं। एथलेटिक्स स्टीपल चेज में मनीषा अवस्थी, बीपीईएस प्रथम वर्ष भाग ले रही हैं। वहीं जूडो वूमेंस में जागृति, बीपीएड प्रथम वर्ष -57 किलो ग्राम, हिमांशी तोकस, बीपीईएस प्रथम वर्ष 63 किलो ग्राम और नंदिनी वत्स, बीपीईएस प्रथम वर्ष -70 किलो ग्राम वेट कैटेगरी में भाग ले रही हैं।