आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रविवार का दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा। सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रहीं बॉलीवुड की तीनों फिल्मों ‘गदर 2’ ‘OMG 2’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने रिकॉर्ड-तोड़ कमाई की। सिर्फ रविवार को ही इन तीनों फिल्मों ने मिलकर 72.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सिंगल डे भी बन गया।
अब जानते हैं ये कैसे हुआ…
135 करोड़ हुआ ‘गदर 2’ का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
पहले तो सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने रविवार को 52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही इसने ओपनिंग वीकेंड पर टोटल 135 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यह सनी की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
43 करोड़ हुआ ‘OMG 2’ का टोटल कलेक्शन
दूसरी तरफ अक्षय कुमार स्टारर ‘OMG 2’ की कमाई में भी भारी इजाफा हुआ। फिल्म ने रविवार को 17.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 43 करोड़ का रहा।
तीसरे हफ्ते में भी रिकॉर्ड बना रही ‘रॉकी और रानी’
रविवार को सिर्फ इन दोनों फिल्मों ने ही नहीं बल्कि करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने भी चौंकाया। अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में चल रही इस फिल्म ने रविवार को 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 130 करोड़ रुपए हो चुका है।
क्लैश से प्रभावित हुई दोनों फिल्मों की कमाई
गदर 2 की ऑल इंडिया ऑक्यूपेंसी 80 पर्सेंट थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अगर इसका क्लैश ‘OMG 2’ से नहीं होता तो इसकी कमाई में 25 करोड़ तक का इजाफा होता।
रविवार को बेहतर रही ‘OMG 2’ की ऑक्यूपेंसी
वहीं अगर ‘OMG 2’ भी ‘गदर 2’ के साथ रिलीज ना होती तो इस फिल्म को भी ज्यादा कैपेसिटी मिलती जिसका फायदा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को होता। हालांकि, रविवार को फिल्म की ऑल इंडिया ऑक्यूपेंसी करीबन 63 पर्सेंट रहीं।
बहरहाल, अब देखना है कि ये दोनों फिल्में इंडिपेंडेस डे की छुट्टी पर क्या कमाल करती हैं।