आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। आजादी का यह महोत्सव विश्वविद्यालय ने आजादी के अमर नायकों को समर्पित करते हुए आयोजित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रह्म प्रकाश पेठिया और कुलसचिव विजय सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एनसीसी आफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल के निर्देशन में एनसीसी नेवल विंग के कैडेट्स ने फ्लैग मार्च करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को स्वार्ड आफ आनर दिया। साथ ही परेड में स्पोर्ट्स क्लब, एनएसएस और स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल (सैक) भी शामिल हुए।
इस अवसर पर ब्रह्मा प्रकाश पेठिया ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को संदेश दिया कि अनेकों स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने हमें आजादी दिलाई वे पूज्यनीय है और इतने ही पूज्यनीय वो सैनिक भी हैं जो आज बॉर्डर पर, सियाचिन पर दिन-रात -50 डिग्री एवं 52 डिग्री तापमान पर भी देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हैं। उनके लिए, उनके परिवारों के लिए आज आप सब एक साथ मिलकर खड़े हों। यह सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, हमारी भी है। हम सब बॉर्डर पर नहीं जा सकते पर जो काम हम कर रहे हैं उसको ईमानदारी से करें यही आपकी देशभक्ति होगी। आप विद्या के वीर बनिए। आप अनुसंधान में आइए और अनुसंधान करके मेडिकल, हथियार, कृषि, साइंस आदि क्षेत्रों में नए-नए उपकरण बनाकर देश को विकसित बनाने में अपना योगदान दें।
वहीं विजय सिंह ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि हमारा राष्ट्र वसुधैव कुटुंबकम की परंपरा पर चलता है। आज हम चंद्रमा पर पहुंच रहे हैं, नित नए-नए सोपान गढ़ रहे हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम इस एरा में हैं। पूरा विश्व आज भारत की ओर देख रहा है। आज आप सब युवाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है कि अगले 25 वर्षों में भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाए। आज आप सब से यह आह्वान करता हूं कि आप अपना पूरा समय पढ़ाई में लगाएं ताकि आगे आने वाले समय में राष्ट्र के लिए विशेष योगदान दे सकें। इस मौके पर एनसीसी नेवल विंग के कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।