आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी भोपाल ने नैक जागरूकता कार्यक्रम पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ‘‘चेंजिंग डायनामिक्स ऑफ नैक एसेसमेंट एंड क्वालिटी इनहेंसमेंट इन एचईआई’’ विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला ऊषा नायर, ओएसडी, उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश एवं सदस्य सचिव राज्य स्तरीय नैक सेल, मंदार भानुषे, विशेषज्ञ, मुंबई यूनिवर्सिटी, प्रीति ओझा, प्रोफेसर सेंट एन्ड्रयूज कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई बतौर विषय विशेषज्ञ के रुप में उपस्थित रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नैक में क्या नए बदलाव हुए हैं और नैक के मूल्यांकन की तैयारी कैसे करें रहा। इस मौके पर विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर अदिति चतुर्वेदी वत्स, आईक्यूएसी के निदेशक नितिन वत्स, कुलपति ब्रम्ह प्रकाश पेठिया, प्रो-वाइस चांसलर संगीता जौहरी, डीन एकेडमिक संजीव गुप्ता विशेष रुप से उपस्थित थे।
ऊषा नायर ने चेंजिंग डायनामिक्स ऑफ नैक एसेसमेंट एंड क्वालिटी इनहेंसमेंट इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट विषय पर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में गुणवत्ता संवर्धन पर लगातार कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने नैक के महत्व के बारे में भी बताया। मंदार भानुषे ने इंडियन नॉलेज सिस्टम पर अपने अनुभव साझा किए और कहा कि गुणवत्ता एक बार की गतिविधि नहीं है, यह निरंतर जारी रखने के साथ ही सामूहिक प्रयास है। वहीं प्रीति ओझा ने रिव्यूव ऑफ पेडागागी अंडर एनईपी पर विस्तृत जानकारी साझा की।
इस मौके पर स्वयं ऑनलाइन द्वारा आयोजित एनपीटीईएल कोर्सेस में मेरिट आने वाले विश्वविद्यालय के फैकल्टी मेंबर और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही आईटीबीपी के जवानों के साथ मिलकर बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। कार्यशाला के समन्वयक पद्मेश चतुर्वेदी और उनकी टीम के सदस्य, डीन, एचओडी, और फैकल्टीगण उपस्थित थे।