आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और कांग्रेस संगठन रतलाम के प्रभारी होने के नाते आज रतलाम प्रवास पर थे। घटना की जानकारी मिलते ही पटेल पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे।
पटेल ने कहा कि म.प्र. के रतलाम ज़िले के बड़ोदिया नामली में गत दिवस नाबालिक आठ वर्ष की बेटी को रात में घर से उठाकर लेकर जाना और उसके साथ बलात्कार कर मारपीट करना घोर निंदनीय जघन्य अपराध है।
पटेल ने रतलाम मेडीकल कॉलेज जाकर पीड़ित परिजनों से मिलकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की लापरवाही, असंवेदनशीलता एवं निष्ठुरता के विरोध में मेडिकल कॉलेज में धरना प्रारंभ।
विधायक पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश में हैवानियत की इंतेहा हो गई है। रतलाम जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है। आठ वर्षीय नाबालिग बेटी को उसके घर से उठाकर ले जाने के बाद उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इस अमानवीय घटना को अंजाम देने वाला आरोपी खुलेआम घूम रहा है तथा पीड़िता को समुचित उपचार एवं पीड़ित पक्ष को कोई सहयोग नहीं देने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया गया है। शासन प्रशासन से पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई।