India vs Australia: केएल राहुल (KL Rahul) को बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए उप-कप्तानी से हटाए जाने के बाद करोडों फैंस के ज़हन में यही सवाल चल रहा है कि टेस्ट में अगला उप-कप्तान कौन होगा.

रविवार को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया पर दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से जीत के कुछ घंटे बाद ही नयी राष्ट्रीय चयन समिति ने बाकी शेष दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम घोषित की, तो उसमें सिर्फ केएल राहुल की उप-कप्तानी को छोड़कर शुरुआती दो टेस्ट मैचों की टीम से कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी थी. इस सेलेक्शन कमिटि ने इस निर्णय से साफ कर दिया है कि अब रोहित शर्मा के नायब के लिए कोई और ही नाम उनके ज़हन में चल पड़ा है. नयी घोषित टीम में हालांकि किसी नए उप-कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अगर किसी वजह से रोहित मान लो टेस्ट मैच से हट जाते हैं, तो सवाल है कि फिर कौन कप्तानी करेगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि केएल राहुल के हटने के बाद अब वे खिलाड़ी कौन से हैं, जो भारत का उप-कप्तान बनने ही होड़ में सबसे आगे हैं.

  1. रविचंद्रन अश्विन

जैसा नजरिया, प्रदर्शन और कद इस समय भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन का है, उसे देखते हुए इसमें कोई दो राय नहीं कि फिलहाल यह ऑफ स्पिनर-ऑलराउंडर भारतीय टेस्ट उप-कप्तान बनने की होड़ में सबसे आगे है. हालिया सालों में अश्विन ने प्रदर्शन से लगातार अपना कद ऊंचा किया है. अश्विन ने इसी सीरीज के दो टेस्ट मैचों में 64.4 ओवरों में 14 विकेट चटकाए हैं. वह दोनों टीमों में रवींद्र जडेजा के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अभी तक दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक बना चुके इस ऑफ स्पिनर ने हर फौरमेट में दिखाया है कि उनमें जरूरत के हिसाब से बैटिंग करना बखूबी आता है. और आप उन्हें सिर्फ ऑफ स्पिनर की नजर से नहीं देख सकते

  1. रवींद्र जडेजा

चोट के कारण पिछले करीब पांच महीने से सक्रिय क्रिकेट से दूर रहे रवींद्र जडेजा ने धमाकेदार वापसी से दिखाया कि उनके भीतर बेहतर करने की आग बरकरार है. इसमें कोई दो राय नहीं कि जडेजा इस समय उन उंगलियों पर गिने जा सकने वाले भारत के खिलाड़ियों में हैं, जिनके बिना तीनों ही फौरमेटों में भारतीय टीम की कल्पना नहीं की जा सकती. जारी सीरीज में जडेजा अभी तक 17 विकेट लेकर नंबर एक बॉलर दोनों टीमों में बने हुए हैं, तो उन्होंने् 2 पारियों में 70 के बेस्ट स्कोर के साथ 48.00 का औसत निकालकर बैटिंग में भी उम्दा का काम किया है. और जडेजा का भी पलड़ा उप-कप्तान बनने के लिए खासा भारी है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अश्विन और उनके बीच मामला फिफ्टी-फिप्टी का है.

  1. चेतेश्वर पुजारा

दिल्ली में ही अपने करियर में टेस्ट मैचों का शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा एक और खिलाड़ी हैं, जिन्हें बीसीसीआई उनके करियर के आखिरी दिनों में उप-कप्तानी का मौका दे सकता है. पुजारा भले ही कम बोलने वाले और शांत हों, लेकिन उनके पास कप्तानी और उपकप्तानी दोनों ही संभालने के लिए पर्याप्त अनुभव है. पुजारा एक और दावेदार हैं, जिन्हें भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान या कहें स्टॉप-गैप उप-कप्तान बनाया जा सकता है.