आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) आरजीपीवी भोपाल कैंपस के स्नातक स्तर के चार पाठ्यक्रम इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियरिंग,सिविल इंजीनियरिंग,इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम को नेशनल बोर्ड ऑफ अक्रिडिटेशन (एनबीए) द्वारा तीन शैक्षणिक सत्रों 2023 से 2026 तक के लिए एनबीए अक्रिडिटेशन प्रदान किया गया है।
यूआईटी आरजीपीवी निदेशक प्रो सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि विगत मार्च माह में एनबीए की टीम ने यूआईटी आरजीपीवी द्वारा किये गए आवेदन के अनुसार इन चार विभागों का निरीक्षण किया था । विभागों की शैक्षणिक उपलब्धि, नवाचार एव गतिविधियों के आधार पर एनबीए द्वारा यह प्रत्यायन एनबीए द्वारा तीन वर्ष के लिए प्रदान किया गया है।
यूआईटी निदेशक ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार के मार्गदर्शन कुलसचिव आर एस राजपूत के सहयोग एवं यूआईटी के संबंधित विभागों के प्राध्यापक, अधिकारी एवं सभी कर्मचारियों के सतत अथक परिश्रम के फलस्वरूप यह उपलब्धि प्राप्त हो पाई है। यूआईटी आरजीपीवी आगामी समय मे शेष विभागों के इंजिनियरिंग स्नातक पाठ्यक्रम के प्रत्याययन के लिए प्रयास करेगा।