आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज से आराम दिया गया है। वो टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ ही भारत लौट गए हैं। सिराज को वनडे सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अचानक उन्हें आराम देने का फैसला कर लिया।

सिराज ने पोर्ट ऑफ स्पेन में ड्रॉ रहे दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए थे और पहली बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। डॉमनिका टेस्ट में भी उन्होंने 2 विकेट लिए थे। आर अश्विन (15) के बाद वह सीरीज में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

मुकेश को मिल सकता है डेब्यू का मौका

मोहम्मद सिराज की जगह टीम में किसे लिया जाएगा, इस पर फैसला नहीं हुआ है। आज यानी गुरुवार को होने वाले पहले वनडे के साथ भारत के पास जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, शार्दूल ठाकुर और मुकेश कुमार जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

सिराज की गैरमौजूदगी में मुकेश कुमार को वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है। हार्दिक के रूप में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के होने से शार्दूल को बिठाया जा सकता है। मुकेश को दूसरे टेस्ट में टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिला था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे। जबकि जयदेव उनादकट को 2 टेस्ट में कोई विकेट नहीं मिला, ऐसे में मुकेश को ही उनके ऊपर भी प्राथमिकता देकर वनडे डेब्यू कराया जा सकता है।

सिराज की गैरमौजूदगी में शार्दूल ठाकुर 35 मैचों में 50 विकेट के साथ भारत की टीम में सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। अगर शार्दूल और मुकेश दोनों को मौका मिला तो उमरान मलिक को बाहर बैठना पड़ सकता है।

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त ​​​​​​

वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त है। भारत को अगस्त-सितंबर में एशिया कप खेलना है। इसके बाद घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज भी रहेगी।

सिराज ने मार्च में आखिरी वनडे खेला था

सिराज ने अपना आखिरी वनडे मैच मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। सिराज ने वनडे में 2022 की शुरुआत से अब तक 43 विकेट लिए, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।