आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने पहला टेस्ट तीसरे दिन ही पारी और 141 रन से जीत लिया। 171 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल और मैच में 12 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के हीरो रहे। मैच के तीसरे दिन विराट कोहली का डांस देखने को मिले।

विकेटकीपर ईशान किशन ने जेसन होल्डर को जॉनी बेयरस्टो की तरह आउट करने का प्रयास किया। वहीं शुरुआती 2 दिनों में मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल के डाविंग कैच और यशस्वी-ईशान को डेब्यू कैप मिलने जैसे मोमेंट्स देखने को मिले।

भारत ने पहला टेस्ट पारी और 141 रन से जीता। पढ़ें पूरी खबर…

आगे स्टोरी में हम मैच में तीनों दिन के टॉप मोमेंट्स जानेंगे। शुरुआत तीसरे दिन से करते हैं…

  1. अचानक डांस करने लगे कोहली

भारत की पहली पारी घोषित होने के बाद वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में खेलने उतरा। कुछ ओवर्स का खेल होने के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। ब्रेक में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर डांस करते नजर आए। ब्रेक के दौरान स्टेडियम में गाने की धुन बज रही थी, इसे विराट ने एंजॉय किया और डांस करने लगे।

  1. जब फील्ड पर ही लेट गए कोहली

दूसरे सेशन में वेस्टइंडीज पारी के दौरान विराट कोहली मैदान पर ही लेट गए। टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान उन्हें मैदान पर सोते देखा गया, जमीन पर रहने के दौरान विराट हंसते हुए भी नजर आए। विराट का मजाकिया अंदाज कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

  1. किशन ने होल्डर को दो बार चालाकी से आउट करने का प्रयास किया

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भारत के विकेटकीपर ईशान किशन ने 2 बार जेसन होल्डर को स्टंप करने की कोशिश की। उनकी स्टंपिंग असफल रही, लेकिन इस प्रयास ने ऐशेज सीरीज में जॉनी बेयरस्टो के चर्चित स्टंपिंग विवाद की याद दिला दी।

पहली घटना खेल के 31वें ओवर में घटी। रवींद्र जडेजा के खिलाफ होल्डर कट शॉट खेलने से चूक गए। विकेट के पीछे खड़े किशन ने होल्डर के क्रीज से बाहर निकलने का इंतजार किया और फिर स्टंपिंग कर दी। हालांकि, तीसरे अंपायर ने रीप्ले में देखा कि स्टंपिंग के दौरान होल्डर का पैर क्रीज के अंदर था, इसलिए वह नॉट आउट रहे।

ऐशेज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को भी ईशान की तरह आउट किया था। जिस पर खूब विवाद भी हुआ था।