आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने वर्षाबाधित पहला मुकाबला DLS मैथड के तहत 2 रनों से जीत लिया।

डबलिन के द विलेज स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने। जो आप इस स्टोरी में पढ़ेंगे…

  1. वर्मा नंबर-3 पर गोल्डन डक होने वाले तीसरे भारतीय

भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा नंबर-3 पर गोल्डन डक होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव भी इस पोजिशन पर गोल्डन डक आउट हो चुके है। कार्तिक 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और सुर्यकुमार यादव पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ पहली बॉल पर आउट हुए थे।

  1. अर्शदीप सबसे ज्यादा बार 20वें ओवर में 20+ रन देने वाले बॉलर

लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दूसरी बार पारी के आखिरी ओवर में 20+ रन लुटाए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 22 रन दिए। वे टी-20 इंटरनेशनल में 2 बार ऐसा करने वाले पहले बॉलर हैं।

  1. डेथ ओवर में सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले बॉलर्स की लिस्ट में टॉप-3 में आए अर्श

अर्शदीप सिंह डेथ ओवर में सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अर्शदीप ने डेथ ओवर यानी 16 से 20 ओवर के बाद 19 सिक्स खाए हैं। इसमें भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 34 सिक्स खाए है हालांकि, भुवी ने सबसे ज्यादा ओवर्स भी डाले हैं।

  1. आखिरी 2 ओवर में सबसे ज्यादा रन खाने वाले गेंदबाज अर्शदीप

अर्शदीप सिंह 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन खाने वाले गेंदबाज बन गए है। सभी भारतीयों में आखिरी 2 ओवर में अर्शदीप की इकोनॉमी सबसे ज्यादा है। अर्शदीप 19वें या 20वें ओवर में औसत 12.73 रन खाते है। इस लिस्ट में दूसरा नंबर भुवनेश्वर कुमार का है। वे आखिरी 2 ओवर में 10.10 की इकोनॉमी से रन लुटाते हैं।

  1. सबसे ज्यादा नो बॉल फेकने वाले तीसरे गेंदबाज बने अर्शदीप

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा नो बॉल फेकने के मामले में अर्शदीप दुनियाभर के बॉलर्स में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अर्शदीप ने टी-20 इंटरनेशनल में 16 नो बॉल फेंकी है। साउथ अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल ने करियर में कुल 19 नो बॉल फेंकी हैं।

  1. बुमराह पावरप्ले के दूसरे टॉप विकेटटेकर

पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह दूसरे और अर्शदीप सिंह तीसरे नंबर पर आ गए है। बुमराह ने पावरप्ले में 23 और अर्शदीप सिंह ने 21 विकेट लिए है। इस लिस्ट में टॉप पर भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने शुरुआती 6 ओवर्स में 47 विकेट लिए हैं।

  1. मैक्कार्थी भारत के खिलाफ नंबर-8 पर टॉप स्कोरर

​​​​​​​आयरलैंड के बैरी मैकार्थी नंबर 8 और उससे निचले क्रम पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर आ गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 51 रन की पारी खेली।