आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में पोलियो वैक्सीनेशन के एड कैंपेन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि लोग एड को ज्यादा सीरियसली नहीं ले रहे थे। इस वजह से एड के लिए उनके एंग्री यंग मैन वाली आवाज और इमेज का सहारा लिया गया और इससे एड को काफी फायदा मिला। उन्होंने ये भी बताया कि एक महिला ने तो टीवी पर अमिताभ को गुस्से में देखकर अपने बच्चे को वैक्सीन लगवा दी थी।

पहले कैंपेन से फायदा नहीं हुआ, अमिताभ ने एंग्री यंग की आवाज का सहारा लिया

अमिताभ बच्चन ने बताया कि पहला एड कैंपेन ज्यादा सक्सेसफुल नहीं था क्योंकि लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर काफी सवाल थे। इस वजह से क्रिएटिव डायरेक्टर पीयूष पांडे ने उन्हें सलाह दी कि वो एड में लोगों से वैक्सीन लेने की विनती या आग्रह करने की बजाय लोगों से गुस्से में बात करें। अमिताभ बच्चन ने कहा- पीयूष पांडे ने मुझसे कहा था कि अब अगले कैंपेन में आप लोगों को डांट दीजिए।

पीयूष मिश्रा ने कहा था एड में गुस्से में बात करिए: बच्चन

2014 में भी अमिताभ ने द हिंदू से ये किस्सा शेयर किया था। उन्होंने कहा था शुरुआत में बहुत कम लोग अवेयरनेस कैंप्स में आते थे। इस कैंपेन का उतना असर नहीं दिख रहा था। तब पीयूष पांडे ने मुझसे कहा था कि लोग आपकी फिल्मों में आपके गुस्से से आपको पहचानते हैं। आप फिल्मों में गुस्से में डायलॉग डिलीवर करते हैं तो एड में भी ऐसा ही करिए।

टीवी पर नाराज अमिताभ को देख मां ने बच्चे को लगवाई थी वैक्सीन

अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि जब WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) के रिप्रजेंटेटिव्स की तरफ से सफल वैक्सीनेशन कैंपेन के लिए UN में उनका सम्मान किया जाना था तब WHO रिप्रेजेंटेटिव ने मुझे एक कहानी सुनाई थी। अमिताभ ने इस किस्से को याद करते हुए कहा- उन्होंने मुझे बताया था कि वो एक गांव गईं थीं जहां लोग पोलियो वैक्सीनेशन कैंपेन के बारे में बात कर रहे थे।

वो किसी महिला के बारे में बात कर रहे थे जिन्होंने अपने बच्चे को वैक्सीन नहीं लगवाई थी। लेकिन, ये एड सुनकर उनसे अपने बच्चे का वैक्सीनेशन करवा लिया। जब उनसे ये पूछा गया कि वैक्सीन को लेकर अपने अपना मन क्यों बदल लिया तो उन्होंने बताया कि अमिताभ जी को देखा वो बहुत नाराज दिखे तो दे दिया ड्रॉप्स। अमिताभ ने कहा कभी-कभी ऐसे उल्टे-सीधे कैंपेन काम कर जाते हैं।

2002 में हुई थी ‘दो बूंद जिंदगी की’ कैंपेन की शुरुआत

अमिताभ बच्चन का पोलियो एड कैंपेन ‘दो बूंद जिंदगी की’ देश में 8 सालों तक टीवी, प्रिंट और रेडियो पर एयर होता रहा। इसकी शुरुआत 2002 में हुई थी जब सिर्फ बिहार और UP से 1556 पोलियो केसेस सामने आए थे। 27 मार्च 2014 को WHO ने भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया था।