आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : करीना कपूर ने अपने करियर में वैराइटी रोल्स किए हैं। जल्द ही वे नेटफ्लिक्स की फिल्म जाने जां में नजर आएंगी। हाल ही में हुए इस फिल्म के ट्रेलर लाॅन्च इवेंट पर करीना ने बताया कि उन्होंने इस बात पर गुस्सा आता है कि लोग उन्हें सिर्फ दो ही किरदारों के लिए याद रखते हैं।
यह बात लोगों के दिमाग में अटक गई है
मीडिया से बात करते हुए करीना ने कहा, ‘बतौर एक्टर आप हमेशा अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहते हैं पर मेरे लिए यह थोड़ा मुश्किल है। मुझे सिर्फ पू और गीत के किरदार के लिए ही पहचाना जाता है। यह बात लोगों के दिमाग में अटक गई है।
मुझे इस बात पर बहुत गुस्सा आता है। यह एक बहुत बड़ी वजह है कि अब मैं अलग-अलग रोल करना चाहती हूं।’
नए किरदार करने की कोशिश करती रहूंगी
करीना ने आगे कहा, ‘मैंने अपने करियर में देव, चमेली और ओमकारा जैसी फिल्मों में कई किरदार निभाए पर लोग जब भी मेरी बात करते हैं सिर्फ इन्ही किरदारों को याद करते हैं। हालांकि, मैं हमेशा ही नए तरह के किरदार करने की कोशिश करती रहूंगी।’
ओटीटी डेब्यू को लेकर नर्वस हैं एक्ट्रेस
करीना फिल्म ‘जाने जां’ के जरिए करीना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें उनके अपोजिट जयदीप अहलावत और विजय वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि अपने इस ओटीटी डेब्यू के लिए वो उतनी ही नर्वस हैं जितना 20 साल पहले अपने बॉलीवुड डेब्यू के वक्त थीं।