आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनी देओल ने कहा कि उनके और शाहरुख खान के बीच जो भी हुआ वो बचपना था। सनी के मुताबिक, उनके और शाहरुख के बीच जो भी विवाद हुआ, उसे अवॉयड किया जा सकता था। हालांकि समय के साथ अब शाहरुख और सनी के रिश्ते बेहतर हो गए हैं
सनी ने कहा कि वे और शाहरुख अब हमेशा एक दूसरे से टच में रहते हैं। 1993 में रिलीज हुई फिल्म डर के बाद दोनों में तल्खी हो गई थी। फिल्म में शाहरुख ने सनी के किरदार को ओवरशैडो कर दिया था। यह बात सनी को रास नहीं आई। इसके बाद से ही दोनों के बीच संबंध खराब हो गए।
सनी ने कहा- रिश्ते बेहतर हुए, मैं और शाहरुख कई बार मिले
सनी देओल ने रजत शर्मा के शो आप की अदालत में कहा- एक वक्त आता है जब व्यक्ति पुरानी बातों को भूल जाता है। मुझे लगता है कि वो (शाहरुख के साथ विवाद) नहीं होना चाहिए था। हम लोगों का बचपना था। हालांकि बाद में सब खत्म हो गया।शाहरुख और मैं कई बार एक दूसरे से मिले।
हम लोग फिल्मों के बारे में बात करते हैं। उन्होंने पूरी फैमिली के साथ मेरी फिल्म देखी। उन्होंने कॉल भी किया था।
जाहिर है कि कुछ दिन पहले ASK SRK सेशन में शाहरुख ने गदर-2 का जिक्र किया था। एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि क्या उन्होंने गदर-2 देखी। जवाब में शाहरुख ने कहा कि उन्होंने गदर-2 देख ली है और उन्हें फिल्म पसंद भी आई है।
फिल्म डर के बाद रिश्ते बिगड़े, 16 साल तक एक दूसरे से बात नहीं की
एक दौर ऐसा था, जब शाहरुख खान और सनी देओल के बीच बेरुखी की चर्चा इंडस्ट्री में आम थी। दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे से 16 साल तक बात नहीं की।
बात 1993 की है, सनी और शाहरुख ने फिल्म ‘डर’ में पहली और आखिरी बार साथ काम किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही लेकिन सनी फिल्म में अपने किरदार के चित्रण से खुश नहीं थे।
सनी देओल इस फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा के साथ-साथ अपने को-स्टार रहे शाहरुख खान से भी नाराज हो गए। सनी को इस बात का मलाल था कि फिल्म में हीरो वे थे, लेकिन सारा लाइम लाइट विलेन बने शाहरुख लूट ले गए।
गौरी और आर्यन ने भी की थी सनी से बात
TIMES NOW को दिए पुराने इंटरव्यू में सनी देओल ने अपने और शाहरुख के बीच बातचीत का ब्यौरा दिया था। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान ने गदर-2 देख ली है। फिल्म देखने से पहले उन्होंने मेरे पास फोन किया था।
उन्होंने मुझे मुबारकबाद भी दी। शाहरुख काफी ज्यादा खुश थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं आपके लिए बहुत ज्यादा खुश हूं। शाहरुख के बाद मैंने उनकी वाइफ गौरी और बेटे आर्यन से भी बात की।