आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एशिया कप में ग्रुप-बी का पहला मुकाबला श्रीलंका ने जीता। मेजबान टीम ने कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम के बैट से बॉल लगकर विकेटकीपर के पास गई, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया। श्रीलंका के पास रिव्यू नहीं था, इस कारण मुशफिकुर बच गए।

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीश पथिराना ने विकेट लेने के बाद फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेशन किया। वहीं, मेहदी हसन मिराज और उनके साथी नजमुल हुसैन शान्तो रन दौड़ते हुए एक ही एंड पर पहुंच गए, जिस कारण मेहदी हसन को रन आउट होना पड़ा। इस स्टोरी में हम मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स जानेंगे…

  1. मेंडिस ने एक हाथ से पकड़ा डाइविंग कैच

श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने पहली पारी में एक हाथ से बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। 11वें ओवर की चौथी बॉल मथीश पथिराना ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन कट करने गए, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से लगकर पीछे की ओर चली गई। जहां कुसल मेंडिस ने अपने बाएं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया।

इम्पैक्ट: शाकिब महज 5 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश को 36 रन के स्कोर पर ही तीसरा झटका लगा और टीम एशिया कप के अपने पहले ही मैच में दबाव में आ गई।

  1. मुश्फिकुर रहीम कैच हुए, अंपायर ने नॉट आउट दिया

बांग्लादेश के विकेटकीपर बैटर मुश्फिकुर रहीम को 31वें ओवर में जीवनदान मिला। ओवर की दूसरी बॉल मथीश पथिराना ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ फेंकी। मुश्फिकुर ने इसे कट किया, लेकिन बॉल पीछे की ओर चली गई। गेंदबाज और कुछ फील्डर्स ने कैच आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया।

श्रीलंका टीम के पास रिव्यू नहीं बचे थे, इसलिए वह रिप्ले की मांग नहीं कर सके। रिप्ले में नजर आया कि बॉल मुश्फिकुर के बैट से लगकर विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों में गई थी।

  1. पथिराना ने रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेशन किया

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीश पथिराना ने विकेट लेने के बाद फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेशन किया। बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम 31वें ओवर में मिले जीवनदान का खास फायदा नहीं उठा सके। अंपायर के खराब फैसले के वक्त वह 12 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे। वह 2 ओवर बाद 33वें ओवर में पथिराना की गेंद पर थर्ड मैन पोजिशन पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 13 रन बनाए।