आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमीषा पटेल ने 5 साल के ब्रेक के बाद ‘गदर-2’ से कमबैक किया है। बॉक्स ऑफिस पर 503 करोड़ रुपए कमाने के बाद भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है।

अमीषा को ‘गदर-2’ की सक्सेस की खुशी होने के साथ ही अपने करियर में लिए कुछ फैसलों का अफसोस भी है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने पूर्व मैनेजर के चलते कई बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम करने का मौका गंवाया था।

सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अमीषा ने बताया, ‘हमारे बीच एक बहुत ही अच्छी फिल्म पर बात चल रही थी पर मेरे मैनेजर और भंसाली के बीच कुछ बात नहीं बनी।’

वो मेरे मैनेजर से डील नहीं करना चाहते थे

अमीषा ने आगे बताया, ‘मुझे इसके बारे में पता नहीं था। जब मैं उस मैनेजर से अलग हो गई तब एक दिन भंसाली ने मुझे इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कई मौके थे जब हम साथ काम कर सकते थे पर वो मेरे मैनेजर से डील नहीं करना चाहते थे।

सिर्फ भंसाली ही नहीं बल्कि यश राज फिल्म्स और साजिद नाडियाडवाला समेत कई बैनर ने मुझे बाद में बताया कि वो मेरे मैनेजर की वजह से मुझसे डरते थे। ऐसे में मुझे कई बड़े बैनर और डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका नहीं मिला।’

भंसाली ने रिटायर होने के लिए कहा था

इससे पहले बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अमीषा ने बताया था कि फिल्म ‘गदर:एक प्रेम कथा’ रिलीज होने के बाद भंसाली ने उनसे रिटायर होने के लिए कहा था।

भंसाली ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआती दो फिल्मों से ही वो सब कुछ अचीव कर लिया है जो लोग अपने पूरे करियर में अचीव नहीं कर पाते।