आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज समत्व भवन में जाट महासंघ के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को आगामी 14 मई को महासंघ द्वारा भोपाल में किए जा रहे महाकुंभ का आमंत्रण दिया। सांसद श्री रमाकांत भार्गव उपस्थित थे। प्रतिनिधि-मंडल में सर्वश्री लक्ष्मी नारायण घोरा, शंकर जी घोड़िया, रामनिवास पटेल, रामभरोसे खेरवा, सुश्री पल्लवी सहित अन्य सदस्य एवं समाज सेवी श्री रवि मालवीय और श्री रघुनाथ सिंह शामिल थे।