आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को हालही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक्टर एक दम नए लुक में नजर आ रहे हैं। रणबीर और आलिया दुबई के लिए रवाना हुए हैं।

क्लीन शेव लुक में दिखे एक्टर

एयरपोर्ट पर रणबीर लाइट ब्लू शर्ट और ऑफ व्हाइट पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस दौरान वह क्लीन शेव लुक में नजर आए। दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए। वहीं, आलिया कम्फर्टेबल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक ट्रैकसूट पहना है, इस लुक को उन्होंने ब्लैक गॉगल्स और स्लिंग बैग के साथ कम्पलीट किया।

पैपराजी ने की तारीफ

वीडियो में पैपराजी को रणबीर के लुक की तारीफ करते हुए सुना गया। कुछ फोटोग्राफर ने कहा, ‘अच्छा लुक’। जिस पर रणबीर ने पूछा, ‘किसका लुक’? जब लोगों ने रणबीर का नाम लिया, तो वह स्माइल करने लगे मुस्कुराए, फिर आलिया ने मुस्कुराते हुए पूछा, ‘और मेरा’।

आलिया- रणबीर का वर्कफ्रंट

आलिया और रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करे तो आलिया जल्दी ही करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी हैं। ये रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 28 जुलाई, 2023 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा आलिया गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।

वहीं रणबीर कपूर संदीप रेड्‌डी वांगा की फिल्म एनिमल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं। एनिमल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी