आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड की गर्ल यानी हेमा मालिनी को देखा गया। इनके अलावा अलाया एफ, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी स्टाइलिश लुक में एयरपोर्ट पर नजर आए। लेकिन हेमा मालिनी ने अपने पारंपरिक एयरपोर्ट लुक से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

हेमा मालिनी

74 साल की हेमा मालिनी एयरपोर्ट पर ग्रीन सलवार सूट में नजर आईं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज भी दिए। बता दें, कुछ दिन पहले ही हेमा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ 1977 की फिल्म ड्रीम गर्ल के सॉन्ग ‘ड्रीम गर्ल’ पर डांस कर रही थीं। इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद भी किया था।

अलाया एफ

अलाया एफ को भी मुंबई एयरपोर्ट पर काफी स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया। उन्होंने ब्लू क्रॉप टॉप के साथ ब्लू डेनिम जीन्स पहनी थी। इस लुक को उन्होंने ब्लैक गॉगल्स, ब्राउन हैंडबैग और व्हाइट शूज के साथ कम्पलीट किया। अलाया ने एयरपोर्ट पर स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज भी दिए।

कृति के साथ दिखें पुलकित

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा एक्टर पुलकित सम्राट के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को एक- साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। लुक की बात करे तो कृति ब्लैक टॉप, ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने यलो चेक शर्ट पहन थी। वहीं पुलकित ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दे रहे हैं। दोनों पैपराजी से बातचीत करते हुए नजर आए।