स्वयंभू बाबा और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के संत तुकाराम पर दिए बयान पर एनसीपी भड़क गई है। एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने धीरेंद्र शास्त्री से संत के बयान पर माफी मांगने को कहा है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधान परिषद सदस्य अमोल मिटकरी ने स्वयंभू बाबा और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से 17वीं सदी के संत तुकाराम पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने या नतीजे भुगतने की तैयार रहने को कहा। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में शास्त्री यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थी। मिटकरी ने सोमवार को कहा कि अगर इस मूर्ख को वारकरी संप्रदाय के बारे में नहीं पता है, तो उसे बोलना नहीं चाहिए वरना महाराष्ट्र में वारकरी उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।
दरअसल भगवान विट्ठल के भक्तों को वारकरी कहा जाता है। वे हर साल महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर से पुणे के देहू तक संत तुकाराम के पवित्र पदचिह्न लेकर यात्रा करते हैं। मिटकरी ने शास्त्री से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा। एनसीपी नेता ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए या नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
लोगों का भविष्य बताने का दावा करते हैं शास्त्री
शास्त्री मध्य प्रदेश के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। एक व्यक्ति ने हाल में शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी, जो चिट के माध्यम से लोगों का भविष्य बताने का दावा करते हैं।
बागेश्वर धाम सरकार के पास कौन-कौन सी कारें, देखें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार कलेक्शन
26 वर्षीय बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री टोयोटा की पावरफुल एसयूवी फॉर्च्यूनर से चलते हैं। उनके काफिले की यह एसयूवी शान है और इसमें खुद धीरेंद्र शास्त्री चढ़ते हैं। शास्त्री के काफिले में उनकी सुरक्षा के लिए काफी सारी गाड़ियां तैनात रहती हैं। चूंकि, इनके प्रोग्राम में काफी भीड़ होती है, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए काफी सारे लोग उनके आसपास सुरक्षा घेरा लगाए रहते हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास टोयोटा की लग्जरी एमपीवी इनोवा क्रिस्टा भी है और अक्सर वह इनोवा क्रिस्टा से चलते हैं। हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने नेक्स्ट जेनरेशन इनोवा, यानी इनोवा हाइक्रॉस लॉन्च की है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है।
बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास टाटा मोटर्स की सबसे खास एसयूवी मानी जाने वाली टाटा सफारी भी है, जिसका इस्तेमाल वह आसपास जाने के लिए करते हैं। यह गाड़ी उनके घर की शोभा बढ़ाती है।
बागेश्वर धाम महाराज के रूप में प्रचलित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म जुलाई 1996 में मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित गधा कस्बे में हुआ था। दाताजी महाराज संन्यासी बाबा के संपर्क में रहते हुए उन्होंने कथा वाचक के रूप में अपने आप को निखारा और अब देशभर में इनके शिविर लगते हैं, जहां वह सनातन धर्म का प्रचार करते हैं। हालांकि, विवादों से भी धीरेंद्र शास्त्री का उतना ही नाता है।
बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर हैं शास्त्री
बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर शास्त्री के मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी काफी अनुयायी हैं। हाल में महाराष्ट्र के तर्कवादी श्याम मानव ने उन्हें चमत्कार साबित करने की चुनौती दी।