आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं। बीते कई दिनों से खबरें सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जनवरी 2024 की शुरुआत में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस या उनके पति अभिनव शुक्ला की तरफ से इस खबर को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

हिंदुस्तान टाइम्स के सोर्सेस के मुताबिक कपल के एक करीबी ने बताया कि एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को चार महीने बीत चुके हैं, वहीं अगले साल की शुरुआत में उनकी डिलीवरी होनी है। हालांकि, कपल अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना चाहता है, इसलिए रुबीना अपनी प्रेग्नेंसी को लाइमलाइट से दूर रखना चाह रही हैं।

वह इन दिनों अपनी लाइफ के इस नए फेज को इंजॉय कर रही हैं। लाइमलाइट से दूर रहने के लिए ही रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला एक लॉन्ग वेकेशन पर यूएस गए हैं, जहां दोनों अच्छा वक्त बिता रहा हैं।

मैटरनिटी क्लिनिक के बार स्पॉट हुईं थीं रुबीना

रुबीना की प्रेग्नेंसी रूमर्स तब सुर्खियों में आईं , जब एक्ट्रेस को मेटरनिटी क्लिनिक की बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया। इसके अलावा रुबीना ने 26 अगस्त को अपने बर्थडे की फोटोज शेयर कीं। तस्वीरों में एक्ट्रेस का बेली बंप नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद एक बार फिर रुबीना की प्रेग्नेंसी के कयास और तेज हो गए हैं।

प्रेग्नेंसी के चलते रुबीना ने ठुकराया सीरियल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुबीना से जुड़े के करीबी सोर्स ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें एक टीवी शो ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते शो को रिजेक्ट कर दिया था। रुबीना अपनी लाइफ के इस फेज को इंजॉय करना चाहती हैं, इसलिए वह काम और लाइमलाइट से दूर हैं। इतना ही नहीं सोर्स ने बताया कि वह इन दिनों अपने दोस्तों और करीबियों से भी मुलाकात नहीं कर रही हैं।

2018 में हुई थी रुबीना-अभिनव की शादी

रुबीना ने साल 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आईं थी। हालांकि, फिर दोनों बिग बॉस सीजन 14 में साथ नजर आए थे। शो के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि कुछ बातों के कारण उनमें और अभिनव में मनमुटाव था, दोनों तलाक भी लेना चाहते थे। हालांकि, कपल ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया। दोनों के बीत तब से ही सब कुछ बिल्कुल सही है।