आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  महात्मा गांधी पर अब तक तमाम फिल्में बन चुकी हैं। अब निर्देशक मनीष किशोर गांधी जी पर वेब सीरीज ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ लेकर आ रहे हैं। यह वेब सीरीज 8 एपिसोड की होगी। सीरीज में महात्मा गांधी का रोल सुरेंद्र राजन निभाएंगे जबकि डेजी शाह पत्रकार की भूमिका में होंगी।

इनके अलावा शारिब हाशमी, शरमन जोशी भी सीरीज में दिखेंगे। उन्होंने सीरीज का टीजर शूटिंग शुरू करने से पहले ही लॉन्च कर दिया है।

‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ के जरिए गांधी जी की फिलॉसफी बताएंगे

सीरीज के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर मनीष किशोर ने कहा- मैंने महात्मा गांधी जी पर वेब सीरीज बनाने के बारे में सोचा और सुरेंद्र राजन से संपर्क किया। सुरेंद्र को नैरेशन दिया, उन्होंने बोला- ‘मैं जिंदगी में 15 बार गांधी बन चुका हूं। मुझे लगता है कि एकाध बार छोड़कर बाकी तमाम फिल्मों में गांधी जी को निगेटिव ही दिखाया गया है।’ गांधी की जो फिलॉस्फी हैं, उसे सीरीज के जरिए समाज में लेकर आएंगे। आज के समाज में कैसे गांधी जी के दर्शन और आदर्श रिलेवेंट हैं।

गांधी जी की फिलॉसफी पर कैसे एक बेहतर समाज एक बेहतर देश बन सकता, उसे दिखाने की कोशिश करेंगे। उनके बारे में औरों से अलग और विस्तारपूर्वक होगा। इस सीरीज के जरिए अपने अनुभव और सामर्थ्य के अनुसार, लोगों को थोड़ा हंसाकर, थोड़ा रुलाकर गांधी जी के बारे में बताने का मकसद है।

बचपन से गांधी जी के बारे में पढ़ता आया हूं: डायरेक्टर

मैं स्कूली दिनों से गांधी जी का फैन रहा हूं। बचपन में सोचता था कि यह कैसा बंदा है, जो धोती पहनकर और लाठी लेकर घूम रहा है। उनको पूरा देश बापू कहकर बुलाता है और नोटों पर उनकी तस्वीर है। उनके बारे में जानने की जिज्ञासा थी। यहीं से सोचा कि गांधी जी के बारे में पढ़ाई करूं।

बुक फेयर में एक किताब मिली, यह गांधी जी यंग एज की फोटो बायोग्राफी थी। इसके कवर पर कोट-पैंट पहने और मूंछ रखे हुए उनकी तस्वीर छपी थी। यहां से दिलचस्पी बढ़ी और उन पर तमाम किताबें पढ़ते चला गया।

उनके बारे में नेट पर उनके जीवन के साल-दर-साल पर 500-500 पन्ने की एक-एक किताब है। इस किताब के कुल 100 वॉल्यूम हैं। इसमें उनकी चिटि्ठयों से लेकर उनके भाषण और वस्तुओं आदि का संग्रह है। मेरा मानना है कि उनके बारे में अगर ठीक से जानकारी हासिल हो जाए, तो उन्हें गांधी नहीं, गांधी जी कहकर बुलाएंगे।