भोपाल । मध्यप्रदेश में आज एक करोड से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक लग सकती है । मंगलवार को भी सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण किया जाएगा। उम्मीद है कि दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या मंगलवार को एक करोड़ दो लाख तक पहुंच सकती है। प्रदेश में सोमवार रात तक 99 लाख 49 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के टीके का दूसरा डोज लगाया जा चुका है। हालांकि, दूसरा डोज लगाने के मामले में मध्य प्रदेश फिलहाल गुजरात, राजस्थान आदि राज्यों से पीछे है। यहां पर अभी भी करीब 30 लाख लोगों का दूसरा डोज लंबित है। स्वास्थ्य विभाग के काल सेंटरों से इन लोगों को बार-बार दूसरा डोज लगवाने के लिए फोन किया जा रहा है, लेकिन वह टीका लगवाने के लिए नहीं आ रहे हैं। कोरोना टीकाकरण को लेकर चलाए गए विशेष अभियान में भी सबसे ज्यादा ध्यान इन्हीं लोगों पर था, फिर भी लंबित डोज वाले लोगों में सिर्फ 20 लाख को ही टीका लगाया गया।राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि 17 सितंबर को होने जा रहे टीकाकरण महाअभियान से बड़ी उम्मीदें हैं। अभी तक के दो टीकाकरण महाअभियानों में मध्य प्रदेश ने रिकॉर्ड बनाया है। इस बार भी 15 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य महाअभियान में रखा गया है। इसमें भी ज्यादा ध्यान दूसरा डोज लगवाने को लेकर रहेगा। बता दें ‎कि अभी तक 4 करोड़ 20 लाख लोगों को पहला डोज लग चुका है। प्रदेश में 18 साल से ऊपर के साढ़े पांच करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है। 30 सितंबर तक सभी को पहला डोज लगाने का लक्ष्य है। इसके अलावा दूसरा डोज 31 दिसंबर तक पूरा करना है, लेकिन यही रफ्तार रही तो लक्ष्य पूरा होना मुश्‍किल लगता है।