आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्यप्रदेश कांर्ग्रेस कमेटी के महांमत्री एवं बेरोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में म.प्र. कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रकोष्ठ के लगभग 35 जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी सहित प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वयक जावेद खान भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
द्विवेदी ने प्रकोष्ठ के सभी जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों को संगठन एवं प्रकोष्ठ को मजबूती के लिए कार्य करने और प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा हो रहे भ्रष्टाचारों को युवाओं और आमजन के बीच उजागर करने के निर्देश दिये। द्विवेदी ने कहा कि बैठक में मप्र कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ के माध्यम से युवाओं के साथ भाजपा सरकार द्वारा की जा रही वादा खिलाफी, धोखा, छल, कपट, अत्याचार और दुराचार पर चर्चा की गई। भाजपा सरकार ने 18 साल में प्रदेश को खोखला कर दिया है। प्रदेश की जनता भय और आतंक के साये में जी रही है। बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा सरकार हमेशा से बेरोजगारों को भ्रमित कर उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष प्रदेश भर में जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की पोल खोलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में उसे करारी पराजय का मुंह दिखायेगी।
प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वयक जावेद खान ने कहा कि छात्रों और युवाओं के साथ जो अन्याय हो रहा है उसके खिलाफ हम सब एकजुट होकर लडाई लडेंगे और कांग्रेस सरकार बनाकर युवाओं को उनका हक दिया जायेगा। बैठक में प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मांगू सिंह बोराना, ज्ञानदास गुर्जर, आनंद यादव, आनंद नामदेव, छिंदवाडा से प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अतुल गजभिये ने भी सबके सामने बेरोजगारी से जुडी सारी समस्याऐं रखी।
बैठक में भोपाल के प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रफीक खान भी अपनी टीम के साथ बैठक में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन एवं आभार कार्यालय मंत्री नासिर अली द्वारा किया गया।