आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल मध्यप्रदेश से तनिष्का हतवलने का चयन सी.सी.आर.टी (नई दिल्ली) द्वारा किया गया है। भरतनाट्यम विधा में सुश्री तनिष्का का चयन केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना में किया गया है। वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के लिए चयनित छात्रों में भरतनाट्यम में मध्यप्रदेश से जूनियर स्कॉलरशिप में केवल एक ही सिलेक्शन हुआ है। तनिष्का, प्रतिभालय आर्टस अकादमी भोपाल में मंजू मणि हतवलने से विधिवत गुरू शिष्य परंपरा से शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की शिक्षा प्राप्त कर रहीं हैं। तनिष्का पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनी है जो कि युवा निर्देशक एवं लेखक सुदीप सोहनी द्वारा निर्देशित है एवं सांइस फिल्म फेस्टिवल केरल, जर्मनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल – जर्मनी, शिमला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल सहित कई फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी है। हाल ही में प्रवीण मोरछले द्वारा निर्देशित देशभर में रिलीज हुई फिल्म “सर मैडम सरपंच” में भी तनिष्का ने सीमा बिस्वास के साथ अहम भूमिका निभाई है।
तनिष्का को मध्यप्रदेश राज्य बालश्री, अहिल्या सम्मान (क्रिस्प मध्यप्रदेश द्वारा), नृत्य किशोरी, बाल नर्तकी, नृत्य रत्न आदि कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है ।
पंचायती राज दिवस पर रीवा, मध्यप्रदेश में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में तनिष्का द्वारा प्राकृतिक खेती पर नृत्य नाटिका में मुख्य किरदार निभाया गया जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बहुत सराहा गया।