आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मंत्रालय स्थित व्ही.सी. कक्ष से मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की मासिक वीडियो कांफ्रेंसिंग समीक्षा बैठक का आयोजन प्रबंध संचालक जी वी रश्मि की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 259 मंडी के सचिव‚ 07 संभागों के संयुक्त संचालक‚ 13 तकनीकी संभागों के कार्यपालन यंत्री उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय कृषि बाजार ई -नाम योजना की समीक्षा की गई मध्य प्रदेश की 80 मंडियां वर्तमान में ई-नाम पोर्टल से जुड़ी हुई हैं जिसमें ई-नाम योजना को सशक्त बनाए जाने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई , मंडी प्रांगण में सर्विस प्रोवाइडरओं को आवश्यक अस्थाई स्थान उपलब्ध कराने तथा मानव संसाधन के संबंध में परिपत्र अनुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए |
मंडी प्रांगण में रिक्त संरचनाओं को आवंटन करने के निर्देश दिए गए ।मंडी प्रांगण में यहां-वहां हुए अतिक्रमण को निर्देश अनुसार जिला प्रशासन के सहयोग से तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही मंडी प्रांगण से संबंधित भू राजस्व के दस्तावेजों को भी दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए।
अनुकंपा नियुक्ति, परिवीक्षा अवधि समाप्ति, समयमान वेतनमान, विभागीय जांच, शिकायत प्रकरणों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। माननीय उच्च न्यायालय में प्रचलित 872 प्रकरणों में जिसमें 843 में जवाब दावे प्रस्तुत हो चुके हैं शेष में जवाब दावे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए साथ ही अवमानना प्रकरणों मंर भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मंडी प्रांगण में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को क्रियाशील अवस्था में रखते हुए उसका रखरखाव करने के निर्देश दिए गए किसी भी स्थिति में सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं होने चाहिए ऐसे निर्देश दिए गए। अग्निशमन यंत्रों के फायर ऑडिट कराने तथा अग्निशमन यंत्रों को क्रियाशील रखे जाने के निर्देश दिए गए। 10 मेट्रिक टन या उससे अधिक के तौल कांटों के प्रस्ताव अगर कोई मंडी समिति अपने प्रांगण में तोल कांटे स्थापित कराना चाहती है तो तत्काल प्रस्ताव मुख्यालय भेजने तथा समय सीमा में तोल कांटे स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए गए। आक्रियाशील उप मंडियों की समीक्षा की गई ,उपार्जन की जानकारी सही करने के निर्देश दिए गए, ईअनुज्ञा पोर्टल में व्यापारियों के आईडी को डीएक्टिवेट के संबंध में चर्चा की गई तथा डीएक्टीवेशन के कारणों की व्यापक रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए गए साथ ही भुगतान पत्रको को समय सीमा में सत्यापित कराए जाने के निर्देश दिए गए ।