आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :आंचलिक कार्यालय भोपाल के तत्वाधान में स्वर्ण जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया | जिसमें प्रबंध संचालक गौतम सिंह साहब, अपर संचालक एस बी सिंह , चंद्रशेखर वशिष्ठ, आरआर अहिरवार ,अधीक्षण यंत्री डीएस राठौर ,संयुक्त संचालक आंचलिक कार्यालय रितु चौहान, संयुक्त संचालक संगीता ढोके तथा बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मैराथन दौड़ में सम्मिलित हुए। उक्त मैराथन दोड गुलाब उद्यान से प्रारंभ होकर मंडी बोर्ड मुख्यालय पर समाप्त हुई। 500 से अधिक प्रतिभागियों ने उक्त मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया दौड़ समाप्त कर सभी प्रतिभागियों के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे थे।