आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जहांगीराबाद जैन मंदिर में जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें मध्य प्रदेश जैन समाज की महापंचायत के गठन को लेकर सभी ने अपनी सहमति दी भोपाल जैन समाज के आतिथ्य में प्रथम कार्यक्रम शीघ्र भोपाल में किया जाएगा | विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक विषयों एवं मध्यप्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड बनाने की मांग को लेकर उक्त महापंचायत का गठन पूरे प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है l सभा में मनोज प्रधान ने कहा की महापंचायत पूरे मध्यप्रदेश के सभी मंदिर समितियों एवं सामाजिक संगठनों का एक बड़ा संगठन होगा | जिसमें उनकी वर्तमान व्यवस्थाओं को कहीं से भी प्रभावित नहीं किया जाएगा | दिगंबर जैन महापंचायत में प्रदेश के सभी युवा मंडल एवं महिला मंडल को भी शामिल किया जाएगा उल्लेखनीय है कि विगत 30 तारीख को इंदौर में प्रदेश स्तर की जैन समाज की बैठक में उक्त महापंचायत के गठन का कार्य प्रदेश से आए सभी लोगों ने आम सहमति से मनोज प्रधान संजय जैन मुंगावली एवं राजेंद्र जैन टी आई मुकेश शीतल को सौंपा था उसी कड़ी में आज भोपाल में उक्त बैठक की गई । दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष मनोज बंगा ने कहा कि प्रदेश भर में संगठन को बनाने की मांग की जा रही है | उपरोक्त बैठक में प्रमोद हिमांशु पंकज जैन सुपारी नरेंद्र वंदना रविंद्र पत्रकार दीप जैन आलोक पंचरतन मनोज आर एम विरेंद अजमेरा अरविंद सुपारी विनोद एनपीटी आदित्य मनया जैन शेलेस प्रधान सुरेश समरधा हुकम चंद जैन शरद जैन राकेश अनुपम सोनू भाभा मनोज एम के पंकज प्रधान नील चौधरी राजीव आर के दिलीप जैन मिंगु सतीश शीतल ऋषभ जैन अभिषेक जैन आदि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
जल्दी ही एक बड़ी बैठक बुलाई जाएगी जिसमें महापंचायत के गठन को लेकर सभी से विस्तार से चर्चा होगी