आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के परिचालन विभाग में वरिष्ठ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत जितेंद्र आसनानी ने मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में जितेंद्र आसनानी ने 83 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 507.5 किलो वजन उठाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया, वहीं उनकी पत्नी रेनू आसनानी ने 84 किलोग्राम भारवर्ग में 337.5 किलोग्राम वजन उठाकर महिला वर्ग में लगातार दूसरे वर्ष रजत पदक पर कब्जा किया।

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के लिए यह गौरव की बात है कि जितेंद्र आसनानी एवं रेनू आसनानी लगातार पावरलिफ्टिंग खेल में अभ्यासरत हैं तथा युवाओं को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर भोपाल मंडल स्पोर्ट एसोशिएशन के पदाधिकारियों नें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।