भिंड के राजीव दैपुरिया ने देशभर में जिले का नाम किया रोशन, UPSC में पाया पहला रैंक
December 24, 2022 5:55 am
Editor: ITDC News Team
मध्यप्रदेश के भिंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जब जिले के युवा ने पूरे देश में भिंड का किया नाम रोशन किया है। बता दें कि युवक ने कड़ी मेहनत कर UPSC में सफलता हासिल कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दरअसल, युवक का नाम राजीव दैपुरिया है और इनके पिता का नाम रघुराज देपुरिया हैं जो ग्राम सपाड़ फूफ भिंड के निवासी हैं।
‘क्या फीलिंग है..’
इस सफलता को हासिल करने के बाद राजीव दैपुरिया ने बताया कि क्या फीलिंग है.. इतने साल तो नामुमकिन सा लगता था। अंतिम सूची में स्वयं को गिनना भी असंभव है। पिछले साल मैं फेल हो गया था। उस दिन मैंने न रोने का फैसला किया। इसके बजाय मैंने खुद को मैदान में पसीना बहाना चुना। मैं दुखी था लेकिन मैंने वादा किया कि अगर मैं इस बेहद दुखद क्षण से उठ सकता हूं.. तो मुझे कोई नहीं तोड़ सकता।
‘दो स्तंभों पर टिकी है सफलता’
तो मैं फिर से हाजिर हूँ, AIR –1 UPSC ESE के साथ। यह सफलता दो स्तंभों पर टिकी है.. पहले मेरे बड़े भाई आलोक, दूसरे मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे जीवन का प्यार। एक ने मेरा मार्गदर्शन किया, हर महत्वपूर्ण क्षण में मेरा साथ दिया जबकि दूसरे ने मेरे लिए बलिदान दिया और भावनात्मक रूप से मेरा साथ दिया है। मेरे बड़े भाई अमित, मेरे माता-पिता और मेरी बहन सभी इस सफलता के आधार और मंजिल की तरह रहे हैं।
आभार व्यक्त
वहीं, इस सफर में कई लोगों ने मेरी मदद की है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं और अपना आभार व्यक्त करता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद। इस सफलता के बाद आसपास के लोग युवक को बधाई देने पहुंच रहे हैं।
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़/ इंटीग्रेटेड ट्रेड न्यूज़ :प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो. भुवन चंद्र महापात्रा को केंद्रीय
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत के संविधान के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राजनीति
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर भोपाल 19 मार्च 2025 तक मध्य प्रदेश के
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत अंतर्विभागीय
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय (एसजीएसयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :संभागायुक्त संजीव सिंह ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल,
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पशु पालन एवं डेयरी राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार निदेशक लखन
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन के
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में विचार मंथन कार्यक्रम
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महाबीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा संचालित प्रोजेक्ट बालस्टेप प्रोजेक्ट ट्रस्टेड
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत”
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नेशनल संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालयों की