आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जाएगा। मैच लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर रात 8:00 बजे से शुरू होगा, टॉस शाम 7:30 बजे होगा। 5 टी-20 की सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे हैं। भारत पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है, टीम को सीरीज में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना ही होगा।
चौथे टी-20 के बाद पांचवां मुकाबला भी कल ही इसी शहर में खेला जाएगा। आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टी-20 में हेड टु हेट रिकॉर्ड, पिच कंडीशन, वेदर रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे…
तिलक और सूर्या पर फिर दारोमदार रहेगा
टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था। उन्होंने आउट ऑफ फॉर्म ईशान किशन की जगह ली थी, लेकिन एक ही रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें आज के मैच में भी मौका मिल सकता है। सीरीज में भारत की ओर से तिलक वर्मा ने तीनों मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 39, 51 और 49* रन की पारियां खेलीं।
ICC टी-20 बैटर्स रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी-20 में 83 रन की पारी खेल भारत की जीत में अहम योगदान दिया। सूर्या के साथ तिलक पर ही भारत को सीरीज में बराबरी दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। बॉलिंग में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ हार्दिक पंड्या ने सीरीज में 4-4 विकेट लिए हैं। तीनों बॉलिंग डिपार्टमेंट की कमान संभालेंगे।
वेस्टइंडीज में होल्डर वापसी कर सकते हैं
वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 में जेसन होल्डर को बैठाकर रोस्टन चेज को मौका दिया था। होल्डर इंजर्ड थे, अगर वे फिट हुए तो प्लेइंग-11 में उनकी वापसी हो सकती है। टीम इसके अलावा कोई और बदलाव नहीं करना चाहेगी। टॉप ऑर्डर में निकोलस पूरन और बॉलिंग डिपार्टमेंट में अल्जारी जोसेफ पर टीम को सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।
वेस्टइंडीज से 2 ही टी-20 सीरीज हारा है भारत
वेस्टइंडीज और भारत के बीच अब तक 8 टी-20 सीरीज खेली गईं। 6 में भारत और 2 में वेस्टइंडीज को जीत मिली। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारत को सीरीज हराई थी। तब वेस्टइंडीज में एक ही टी-20 खेला गया, जिसे भारत ने गंवा दिया था।
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 3 या उससे ज्यादा मैचों की टी-20 सीरीज नहीं गंवाई। आज अगर वेस्टइंडीज मुकाबला जीतने में कामयाब रहा तो टीम भारत को पहली बार 2 से ज्यादा मैचों की टी-20 सीरीज हरा देगी।
अमेरिका में 4 टी-20 जीता है भारत
अमेरिका में 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप होगा। देश के फ्लोरिडा स्थित स्टेडियम में भी मैच होने हैं, जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले होंगे। फ्लोरिडा में दोनों टीमों के बीच 6 टी-20 खेले गए, 4 में भारत और महज एक में वेस्टइंडीज को जीत मिली।