आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और वेस्टइंडीज के टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी विंडीज टीम 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारत से रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए, जबकि एक भी कैरेबियन बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका।
पहले दिन ही भारत ने भी अपनी पहली पारी शुरू कर दी। डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे। दोनों ने बगैर नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यशस्वी और रोहित आज भी भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे।
देखें भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट का स्कोरबोर्ड
वेदर कंडीशन
डोमिनिका में आज का मौसम भी साफ रहेगा। टेम्परेचर 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा। पहले दिन के केल में बारिश ने खलल डाला, दूसरे दिन बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
पढ़ें पहले दिन का खेल…
विंडीज 150 पर आउट, डेब्यूटांट एथनाज फिफ्टी चूके
डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मेजबान टीम से डेब्यू कर रहे एलीक एथनाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए। हालांकि वे हाफ सेंचुरी नहीं बना सके, वह 47 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने 20 रन और तेजनारायण चंद्रपॉल ने 12 रन रन बनाए।
भारत से रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को 3 सफलताएं मिलीं। सिराज और शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला। अश्विन 700 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।
अश्विन ने तोड़े बेदी, स्टेन और एंडरसन के रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए। उनके नाम 702 इंटरनेशनल विकेट हो गए। तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन 16वें नंबर पर आ गए। उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन (699 विकेट) को पीछे छोड़ा। वे 700+ विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले अनिल कुंबले (956 विकेट) और हरभजन सिंह (711 विकेट) ही यह कारनामा कर सके।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन 4वें नंबर पर आ गए। उन्होंने बिशन सिंह बेदी (62 विकेट) को पीछे छोड़ा, जबकि भगवत चंद्रशेखर के 65 विकेट के रिकार्ड की बराबरी कर ली। अश्विन के कैरेबियाई टीम के खिलाफ 12 मैचों में 65 विकेट हो गए हैं।
ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट
पहला: 13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर अश्विन ने तेजनारायण चंद्रपाॅल को बोल्ड कर दिया।
दूसरा : ब्रेथवेट अश्विन की फुलर लेंथ बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में खड़ी हो गई। जिसे शॉर्ट कवर पर कप्तान रोहित शर्मा ने कैच कर दिया।