आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे से ही प्रयोग के मूड में दिख रहे हैं। ऐसे में विकेटकीपर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया आज का मैच जीतते ही 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी। भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता था, इसीलिए टीम इस वक्त सीरीज में 1-0 से आगे हैं।

भारत के पास लगातार 13वीं बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का मौका है। वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ अपने घर में भी 17 साल से वनडे सीरीज जीत नहीं सकी है। टीम ने आखिरी बार अपने घर में 2006 के दौरान भारत को 4-1 से वनडे सीरीज हराई थी।

इस खबर में हम दोनों टीमों के प्रदर्शन पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे….

सबसे पहले जानते हैं आज के मैच में कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं?

विराट कोहली 13 हजार रन बनाने से 102 रन दूर हैं। उनके नाम 275 वनडे में 57.32 की औसत से 12,898 रन हैं। इनमें उन्होंने 46 सेंचुरी और 65 फिफ्टी लगाई हैं।

रोहित शर्मा 10 हजार रन बनाने से 163 रन दूर हैं। उनके नाम 244 वनडे में 48.70 की औसत से 9837 रन हैं। इनमें उन्होंने 30 शतक और 48 फिफ्टी लगाई हैं।

रोहित और विराट साथ में 2 रन बनाते ही 5,000 रन की पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी बन जाएंगे। दोनों ने वनडे की 85 पारियों में 4,998 रन की पार्टनरशिप कर ली है। इनमें 18 सेंचुरी और 15 फिफ्टी पार्टनरशिप शामिल हैं। उनकी जोड़ी ऐसा करने वाली 8वीं, लेकिन सबसे तेज जोड़ी बनेगी। उनके अलावा बाकी खिलाड़ी 100 या उससे ज्यादा पारियों के बाद ही 5 हजार रन की पार्टनरशिप का आंकड़ा पार कर सके हैं।

ग्राफिक में देखिए दोनों टीमों के बीच हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

भारत ने जीत से शुरुआत की

भारत ने जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की। भारत के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ने ओपनिंग की। विकेटकीपर ईशान किशन ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 46 बॉल में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

फील्डिंग में विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक पंड्या ने कई बॉउंड्री रोकी। साथ ही कोहली और जडेजा ने शानदार कैच लपक कर टीम को मैच में मजबूत बनाए रखा।

गेंदबाजी में स्पिनर्स का बोलबाला रहा। कुलदीप यादव ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके। तेज गेंदबाज उमरान मालिक की टीम में फिर वापसी हुई।

वेस्टइंडीज के लिए राह कठिन

वेस्टइंडीज के लिए मुकाबला मुश्किल होने वाला है। वेस्टइंडीज को सीरीज बचाने के लिए मैच जीतना जरूरी होगा। पहले वनडे में टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के स्पिनर गुडाकेश मोटी ने पहले वनडे में 2 विकेट लिए। उन्होंने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को चलता किया।