आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और पाकिस्तान एशिया कप में दूसरी बार रविवार (10 सितंबर) को आमने-सामने हुए, हालांकि बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका। मैच कल जहां रुका था आज रिजर्व-डे पर वहीं से खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच मैच के लिए कश्मीरी फैंस में भी उत्साह देखने को मिला। कश्मीरी फैंस ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दैनिक भास्कर से बात की, आगे पढ़िए बातचीत के अंश…

दैनिक भास्कर से बात करते हुए एक महिला क्रिकेट फैन ने कहा, ‘हम बहुत उत्साहित हैं और बहुत लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को एन्जॉय कर रहे हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि टीम इंडिया मैच जीते और विराट कोहली जो मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, वो धमाल मचाएंगे।’

वहीं दूसरे फैन ने दैनिक भास्कर को बताया, ‘मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान मैच जीतेगा, क्योंकि यह मेरी पसंदीदा टीम है। पाकिस्तान की गेंदबाजी मजबूत है और मेरे पसंदीदा खिलाड़ी नसीम शाह और हरिस रऊफ हैं जो शानदार प्रदर्शन करेंगे।’

जावेद अहमद ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर हम हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। इस मैच की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि लोग अपना कारोबार बंद करके मैच देखने आए हैं। हमें लगता है कि जो टीम अच्छा खेलेगी और धैर्य बनाए रखेगी वह मैच जीतेगी।’

आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रविवार को पूरा नहीं हो सका। अब मुकाबला आज (रिजर्व-डे) दोपहर 3:00 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था। खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे और इसी स्कोर से आगे खेलेगी। शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए।इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) को शादाब खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया।

हाईब्रिड मॉडल पर आयोजन

एशिया कप का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर हो रहा है। यानी कि टूर्नामेंट के शुरुआती चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए, जबकि फाइनल सहित बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इससे पहले, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

वर्ल्ड कप में कश्मीर विलो का दबदबा

भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में कश्मीरी लकड़ी से बने बैट का इस्तेमाल किया जाएगा। तीन देशों- श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के 17 खिलाड़ी कश्मीर विलो से बने बल्ले के साथ मैदान पर उतरेंगे।

कश्मीर में इस वक्त 400 कंपनियां बैट बना रही हैं, जिसका सालाना कारोबार करीब 300 करोड़ रुपए का हो गया है। करीब 1 लाख लोग इससे जुड़े हैं। हालांकि, इतने बड़े बाजार के बीच इंटरनेशनल बैट बनाने के लिए आईसीसी का अप्रूवल सिर्फ जीआर-8 कंपनी को ही मिला है।