आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने एशिया कप के अपने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम ने सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया। हालांकि, मैच के शुरुआती 5 ओवर्स में ही भारतीय फील्डर्स ने 3 आसान कैच टपका दिए। मैच के दौरान विराट कोहली नेपाली गाने पर डांस करते नजर आए।
नेपाल के 2 बैटर्स रिव्यू के कारण बच गए और ईशान किशन ने पारी के आखिरी ओवरों में बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…
- भारत ने 5 ओवर में 3 कैच छोड़े
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन टीम के फील्डर्स ने 5 ओवर में 3 आसान कैच छोड़कर नेपाल को बड़ा स्कोर बनाने की छूट दे दी।
पहले ओवर की आखिरी बॉल मोहम्मद शमी ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। कुशल भुर्तेल ने कट किया, लेकिन बॉल फर्स्ट स्लिप में चली गई। यहां श्रेयस अय्यर ने आसान सा कैच छोड़ दिया। कुशल इस वक्त 2 रन पर बैटिंग कर रहे थे। श्रेयस अय्यर ने फर्स्ट स्लिप में कुशल भुर्तेल का आसान सा कैच छोड़ा।
दूसरे ओवर की पहली गेंद मोहम्मद सिराज ने फुलर लेंथ फेंकी। आसिफ शेख ड्राइव करने गए, लेकिन बॉल कवर्स पोजिशन पर खड़े विराट कोहली के हाथों में चली गई। विराट बॉल पर पकड़ नहीं बना सके और उनके हाथ से आसान कैच छूट गया। आसिफ शेख इस वक्त एक रन के स्कोर पर थे। विराट कोहली कवर्स पोजिशन पर आसिफ शेख का कैच पकड़ नहीं सके।
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद मोहम्मद शमी ने लेग स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। कुशल भुर्तेल ने पुल शॉट खेला, लेकिन बॉल उनके बैट से लगकर विकेटकीपर ईशान किशन के पास चली गई। किशन ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथों के बीच से चौके के लिए चली गई। भुर्तेल इस वक्त 8 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे। ईशान किशन ने कुशल भुर्तेल का कैच लेने की कोशिश की। लेकिन बॉल उनके हाथ के बीच से बाउंड्री के लिए चली गई।
- विराट ने नेपाली गाने पर डांस किया
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली फील्डिंग के दौरान डांस करते हुए नजर आए। 14 ओवर खत्म होने के बाद नेपाल का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 69 रन था। तभी ग्राउंड के स्पीकर्स पर नेपाली गाना बजने लगा, जिस पर कवर्स पोजिशन पर खड़े विराट कोहली ने डांस करना शुरू कर दिया। उनके साथ कई नेपाली दर्शक भी डांस करते नजर आए।
- नेपाल के 2 बैटर्स DRS में बचे
नेपाल के 2 बैटर्स को अंपायर ने LBW आउट दिया, लेकिन दोनों ही प्लेयर्स DRS लेने के कारण बच गए। 9वें ओवर की पहली गेंद हार्दिक पंड्या ने मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी, जो भुर्तेल के पैड्स पर लगी। भारत ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का इशारा कर दिया। नेपाल ने रिव्यू ले लिया, रिप्ले में नजर आया कि गेंद लेग स्टंप को मिस करते हुए जा रही थी। अंपायर ने अपना फैसला बदला और भुर्तेल नॉट आउट रहे।
नेपाल के ओपनर आसिफ शेख 19वें ओवर में रिव्यू लेने के कारण बच गए। ओवर की आखिरी बॉल कुलदीप ने मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ गुगली फेंकी। आसिफ ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन बॉल उनके पैड्स पर लग गई। भारत ने अपील की और अंपायर ने LBW दे दिया। आसिफ ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि गेंद ऑफ स्टंप को मिस करते हुए जा रही थी। अंपायर ने अपना फैसला बदला।