आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशिया कप -2023 के सुपर-4 का चौथा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। आगे स्टोरी में जानिए इस मैच की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर

कुसल मेंडिस को विकेटकीपर के तौर पर शामिल कर सकते हैं।

कुसल मेंडिस- एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-फोर मैच में 73 गेंद पर 50 रन बनाए थे। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने ने 84 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली थी। उन्होंने विकेट के पीछे एक खिलाड़ी का कैच पकड़कर पवेलियन की राह दिखाई।

बैटर

विराट कोहली, रोहित शर्मा, ईशान किशन और पथुम निसांका को शामिल कर सकते हैं

रोहित शर्मा- एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए 49 गेंदों पर 57 रन बनाए थे। वहीं इससे पहले ग्रुप लीग मैच में नेपाल के साथ दूसरे मुकाबले में 59 गेंदों पर नाबाद 74 रन की पारी खेली।

विराट कोहली- एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली। कोहली ने इस साल टीम इंडिया के लिए खेले 13 मैचों में 61ृ.64 की औसत से 553 रन बनाए हैं। दो शतक और एक अर्धशतक भी जमाया है। वह ICC के वनडे रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज हैं।

ईशान किशन- किशन एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ईशान ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 82 रन की पारी खेली। वहीं इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में ईशान टॉप स्कोरर थे। उन्होंने करीब 62 की औसत से 184 रन बनाए थे। इस दौरान ईशान ने 3 अर्धशतक भी जमाए।

पथुम निसांका- एशिया कप के सुपर फोर में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पथुम निसांका ने 60 गेंदों पर 40 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ एशियाकप के लीग के दूसरे ग्रुप मैच में पथुम निसांका ने 40 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली।इसस पहले जिम्बाब्वे में हुए वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में निसांका दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 9 मैचों में 69.50 की औसत से 417 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए हैं।