आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय वन प्रबंध संस्थान (आईआईएफएम), भोपाल द्वारा यूएनडीपी तथा यूनिटार के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 14 मास्टर प्रशिक्षको को “मध्य प्रदेश में शहरी क्षेत्र की नीतियों और कार्यक्रमों में समावेशी हरित अर्थव्यवस्था सिद्धांतों का एकीकरण” विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रतिभाशाली प्रशिक्षकों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित करने और हरित अर्थव्यवस्था सिद्धांतों को एकीकृत करने में शहरी क्षेत्र के अधिकारियों और शहरी विकास विभाग के साथ सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एआईजीजीपीए की प्रधान सलाहकार, सुप्रवा पटनायक उपस्थिति रही। प्रथम सत्र में यूएनडीपी की राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, नमन गुप्ता, ने पांच विषयगत क्षेत्रों जैसे जल, अपशिष्ट, वायु गुणवत्ता और गतिशीलता, शहरी वानिकी तथा ऊर्जा दक्षता को केंद्रित करते हुए सामाजिक और पर्यावरणीय पहलुओं के माध्यम से आर्थिक विकास के कारकों पर चर्चा की। आई आई एफ एम् संकाय तथा कार्यक्रम निदेशक, मधुर राज जैन द्वारा जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए शहरी क्षेत्र में टिकाऊ रणनीतियों की महत्वपूर्ण आवश्यकता व्याख्यान दिया। साथ ही उन्होंने कहा, “हमारे शहर सही रूप में स्मार्ट तभी बन पाएंगे जब ‘समावेशी हरित अर्थव्यवस्था’ को योजना स्तर पर लागु किया जायेगा”।
इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनमें शहरी वेटलैंड और वाटरशेड का प्रशासन, शहर की लचीलापन और शहरों की ताकत और कमजोरियों के मानचित्रण के लिए संकेतक, एक समावेशी हरित अर्थव्यवस्था के लिए रणनीतिक योजना, अपशिष्ट से ऊर्जा, शहरी जैव-विविधता, जानकारी साझाकरण और प्रबंधन, सतत वित्त तथा आपदा प्रबंधन शामिल हैं। मास्टर प्रशिक्षकों के सशक्तिकरण से जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने और शहरी क्षेत्र के अधिकारियों के साथ सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, कार्यक्रम का उद्देश्य मध्य प्रदेश की शहरी नीतियों में सतत विकास और हरित अर्थव्यवस्था प्रथाओं को अपनाने को प्रेरित करना है।