चेतेश्वर पुजारा टेस्ट करियर का 100वां मैच दिल्ली में खेल रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैच से पहले ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. दिल्ली टेस्ट चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद खास है. उनके करियर का यह 100वां टेस्ट मैच है. इस मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पुजारा को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका वीडियो ट्वीट किया है. इससे पहले उन्हें सुनील गावस्कर ने सम्मानित भी किया.

पुजारा के 100वें टेस्ट मैच के मौके पर उनकी वाइफ और बेटी भी अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद हैं. गावस्कर ने पुजारा टीम इंडिया की कैप देकर सम्मानित किया. इसके बाद रोहित शर्मी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया. पुजारा का मैदान पर स्वागत करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर ताली बजाई. बीसीसीआई ने इस खास मौके पर उन्हें बधाई दी है. आईसीसी ने भी पुजारा के लिए ट्वीट किया है.

गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा अब तक 99 वें टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अब वे दिल्ली में 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वे इस फॉर्मेट में 7021 रन बना चुके हैं. पुजारा ने 19 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. वे 3 दोहरे शतक भी जड़ चुके हैं. चेतेश्वर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 206 रन रहा है. वे 5 वनडे मैच भी खेल चुके हैं.

बता दें है कि दिल्ली गौतम गंभीर का होम ग्राउंड रहा है. इसलिए उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले घंटी बजाकर मुकाबले का आगाज करवाने का मौका दिया गया. इस मौके पर दिल्ली क्रिकेट से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे.