आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व मध्यप्रदेश कमेटी कमेटी के सचिव विनोद सेन ने मध्यप्रदेश के आमजन,अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक,अति पिछड़ा वर्ग,केश शिल्पी सेन समाज एवं महिलाओं से अपील की है की भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपीटलिज्म की नीति से गहराये आर्थिक संकट जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में हैं देश में बढ़ती हुई महंगाई एवं प्रदेश आमजन पर हो रहे निरंतर व उत्तरोत्रर अत्याचार, बलात्कार-सामूहिक बलात्कार और उसके बाद निर्मम हत्याओं,ध्वस्त कानून व्यवस्था लूट,डकैती सहित भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन परेशान है ,भाजपा और संघ विचारधारी संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग और उनकी छवि धूमिल कपने पर आमादा है,भाजपा की गलत नीतियों के कारण परेशान किसानों,बेरोजगारों की आवाज़ को उठाने के 13 मार्च को राजभवन का घेराव विशाल मार्च में शामिल होने के लिए दोपहर 12बजे राजधानी भोपाल के जवाहर चौक पर पोचे इस  निरकुश भाजपा सरकार पर लगमा लगा सकें इस का नेतृत्व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ करगे और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सांसद दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के अलावा पूर्व मंत्रीगण उपस्थित रहगे