आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हाल ही में डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ के बारे में जानकारी शेयर की है। अयान ने बताया कि इस बार वो ‘ब्रह्मास्त्र’ के दोनों पार्ट की शूटिंग एक साथ करेंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि इस बार वो फिल्म को सक्सेसफुल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और फिल्म की राइटिंग पर खास ध्यान देंगे।
इस बार फिल्म लिखने में टाइम लग सकता है- अयान
मीडिया से बात करते हुए अयान ने कहा- इस बार हम ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ की शूटिंग एक-साथ करेंगे। इस बार हमें लगता है कि फिल्म को लिखने में हमें ज्यादा टाइम लग सकता है। मैं जानता हूं कि इस बार फिल्म को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं।
लोग चाहते हैं कि फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द से जल्द रिलीज हो जाए लेकिन मैंने सोचा है कि इस बार पहले अच्छी तरह से लिखेंगे। मुझे लगता है कि करीब तीन साल बाद हम ‘ब्रह्मास्त्र 2’ को बिग स्क्रीन पर देखेंगे।