आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दीपिका पादुकोण सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह जिम में जबरदस्त एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में दीपिका बैटल रोप वर्कआउट कर रही हैं। इस दौरान उनके साथ सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला भी दिखाई दे रही हैं। लुक की बात करें तो दीपिका ने ब्लैक ट्रैक पैंट्स के साथ ब्लैक टॉप पहना हुआ है। इस लुक को उन्होंने ब्लैक शूज के साथ कम्पलीट किया है।

दीपिका की आने वाली फिल्में

दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्दी ही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगी। फाइटर रिपब्लिक डे 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म में अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस हालही में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ ‘पठान’ में दिखाई दी थीं। उनके पास ‘द इंटर्न’ और ‘प्रोजेक्ट के’ का हिंदी रीमेक भी है।