आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करण 16 से 18 जून के बीच अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दिशा आचार्य से शादी करने वाले हैं।

इस बीच करण देओल के सजे हुए घर की फोटोज सामने आ रही हैं। शादी के लिए घर को फूलों और लाइट्स से सजाया जा रहा है।

मुंबई के ताज लैंड एंड में होगी रिसेप्शन पार्टी

रिपोर्ट्स के मुताबिक करण देओल की रिसेप्शन पार्टी मुंबई के बांद्रा के ताज लैंड एंड में 18 जून को होगी। इस पार्टी में हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नामी सितारे शामिल हो सकते हैं।

टेलीचक्कर के सोर्स के मुताबिक- देओल खानदान में शादी है तो सारा बॉलीवुड आपको रिसेप्शन में दिखेगा। आप सोच भी नहीं सकते की ये शादी कितने ग्रैंड स्केल पर होगी। देओल परिवार ने इस शादी के लिए काफी प्लानिंग की है।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक करण देओल ने अपने दादा-दादी धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह के दिन ही सगाई की थी।

फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं करण की गर्लफ्रेंड

रिपोर्ट्स के मुताबिक करण देओल की शादी में सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के लोग शामिल होंगे। करण देओल की गर्लफ्रेंड फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों परिवार इस शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

2019 में करण ने किया था एक्टिंग डेब्यू

करण देओल ने 2019 में सनी देओल की डायरेक्ट की गई फिल्म पल पल दिल के पास से एक्टिंग डेब्यू किया था। करण देओल ने फिल्म यमला पगला दीवाना में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। जल्द ही करण धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अपने-2 में नजर आएंगे।