आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं। इससे पहले 12 जून को रोका सेरेमनी हो चुकी है। फंक्शन के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। अब सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सनी ‘नाच पंजाबन’ सॉन्ग पर डांस करते हुए दिखाई दिए।

सनी देओल ने किया डांस

इस वीडियो में सनी ‘नाच पंजाबन’ पर थिरकते हुए दिखाई दिए। उन्होंने डेनिम जींस के साथ ब्लैक शर्ट पहनी हुई है। वीडियो में उनके साथ एक महिला भी ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान सनी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

18 जून को होगी शादी

करण 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृषा आचार्य से शादी करेंगे। दृषा, गुजरे जमाने के मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय की पोती हैं। रिपोर्ट्स की माने तो देओल फैमिली 18 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में रिसेप्शन होस्ट करेगी। इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज इस शादी में शिरकत करेंगे।