आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय टीम ने पहला टी-20 बारिश की मेहरबानी से जीत लिया। टीम को DLS मैथड के तहत 2 रन की जीत मिली।
3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट से वापसी की, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया। IPL मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जमाकर चर्चा में आए रिंकू सिंह ने भी डेब्यू किया।
इस मुकाबले के दौरान कई रोचक लम्हे देखने को मिले, जैस- बुमराह ने पहले ओवर में 2 विकेट लिए, वहीं भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल को रनिंग कन्फ्यूजन के बाद भी जीवनदान मिला। आयरिश गेंदबाज क्रेग यंग ने भारतीय पारी के 7वें ओवर की लगातार दो बॉलों पर टीम इंडिया को दो झटके दिए।
मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स के बारे में हम इस खबर में रिविजिट करेंगे…
- बुमराह ने वापसी करते ही लिया विकेट
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। बुमराह ने आयरिश पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल किया। इस ओवर की पहली बॉल पर आयरलैंड के ओपनर एंड्रयू बलबर्नी ने बुमराह को चौका जड़ दिया और बुमराह ने अगली ही बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इसी ओवर की 5वीं बॉल पर बुमराह ने लोर्कन टेकर को सैमसन के हाथों कैच कराया।
- रिंकू -कृष्णा को मिली डेब्यू कैप
भारत के बल्लेबाज रिंकू सिंह और गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दोनों खिलाड़ियों को डेब्यू कैप दी।
- कन्फ्यूजन के कारण नॉन स्ट्राइक पर आ गए थे गायकवाड-जायसवाल, लेकिन थ्रो नहीं लगा
भारतीय ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दी। यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड की जोड़ी ने पावरप्ले में 46 रन जोड़े। दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर एक रन लेकर कंफ्यूजन हो गया और दोनों बैटर दौड़कर नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुंच गए। यहां आयरलैंड के खिलाड़ियों के पास एक को रनआउटकर ओपनिंग पार्टनरशिप तोड़ने का मौका था, लेकिन आयरिश फील्डर का थ्रो नहीं लगा, जबकि इसके दो प्रयास हुए।
दरअसल, जोश लिटिल के ओवर में जयसवाल ने लेग की ओर शॉट खेलकर सिंगल लेना चाहा, पहले तो गायकवाड ने हामी भर दी और फिर मना करते हुए पलटकर नॉन स्ट्राइक में वापस आ गए, तब तक जायसवाल भी नॉन स्ट्राइक पर पहुंच चुके थे। पहला थ्रो मिस होने पर गायकवाड ने दौड़ लगाकर रन पूरा किया। इस बीच दूसरा थ्रो भी मिस हो गया।
भारत ने आयरलैंड को पहले टी-20 में DLS से हराया: मैक्कार्थी की 8वें नंबर पर फिफ्टी, चोट से वापसी कर बुमराह ने लिए 2 विकेट
टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीत लिया है। टीम को DLS मैथड के तहत जीत मिली। डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला गया मुकाबला भारतीय पारी के 6.5 ओवर में बारिश के कारण रोका गया। तब तक टीम इंडिया ने दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे। ऋतुराज गायकवाड 19 और संजू सैमसन एक रन पर नाबाद लौटे।