ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के मैदान पर खेलना है.
4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है. पैट कमिंस की कप्तानी में टीम को 9 फरवरी से नागपुर के मैदान पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेंगलुरु के समीप अलूर के मैदान पर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. टीम यहां पर 6 फरवरी तक अभ्यास करने के बाद पहले टेस्ट मैच के लिए नागपुर रवाना होगी.
भारत में स्पिन फ्रेंडली पिच होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यहां के हालात में तालमेल बिठाना आसान काम नहीं होगा. वहीं बीसीसीआई ने अलूर के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभ्यास के लिए जिस तरह की पिच को मुहैया कराया है वह भी स्पिन फ्रेंडली नहीं दिख रही है. ऐसे में उनके लिए पहले टेस्ट मैच के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करना आसान काम नहीं होने वाला है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार भारत दौरे पर साल 2004-05 की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. वहीं इसके बाद के सभी दौरों पर उन्हें खाली हाथ ही घर लौटना पड़ा है. वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय भारत के ही पास है जो उन्होंने साल 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान 2-1 से सीरीज को अपने नाम करने के साथ इसे बरकरार रखा था.
उस्मान ख्वाजा भी शुक्रवार से टीम के साथ अभ्यास करना शुरू करेंगे
जिस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे के लिए रवाना हुई थी तो वीजा कारणों के चलते बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा टीम के साथ रवाना नहीं हो सके थे. वीजा मिलने के बाद उस्मान भी अब भारत पहुंच चुके हैं और टीम के साथ शुक्रवार से अभ्यास करना शुरू कर देंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी यह टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वहीं टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज ऑस्ट्रेलिया टीम को यदि इस टेस्ट सीरीज में 2-0 या इससे अधिक के अंतर से हार का सामना करना पड़ता है तो भारतीय टीम नंबर-1 का स्थान हासिल कर लेगी.