आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल में बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग के 7वां बैच (61 छात्राओँ ) द्वारा अपना कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के उपलक्ष्य में सरदार वल्लभभाई पटेल भवन के एलटी4 में संस्थान के कार्यपालक निदेशक, अजय सिंह की अध्यक्षता में नर्सिंग छात्राओँ के साथ एक इंटरैक्टिव और फीडबैक सत्र का आयोजन किया गया । डीन अकादमिक, राजेश मलिक; डीन (नर्सिंग और पैरामेडिक्स), अमित अग्रवाल; एसोसिएट डीन (नर्सिंग और पैरामेडिक्स), सैकत दास; प्रभारी प्राचार्य (नर्सिंग कॉलेज) ममता वर्मा और सभी संकाय सदस्य सत्र के दौरान उपस्थित रहे ।
सत्र का संचालन ममता वर्मा ने किया । प्रोफेसर अमित अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । तत्पश्चात राजेश मलिक ने अपने ज्ञानपूर्ण शब्द साझा किये और छात्राओँ को शुभकामनाएँ दीं । छात्र प्रतिनिधियों ने छात्र विनिमय कार्यक्रम, जनता के बीच नर्सिंग की धारणा को बेहतर बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ व्यक्तिगत और शैक्षणिक विकास को बढ़ाने के लिए गतिविधियों सहित अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव साझा किए। अजय सिंह, सीईओ और निदेशक ने पास आउट छात्रों के लिए उनके जीवन कौशल को बढ़ाने और विकसित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला एवं एक एग्जिट मॉड्यूल आयोजित करने की सलाह दी । कार्यक्रम का समापन साकेत दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।