विश्वविद्यालय अब तक 90 से ज्यादा पाठ्यक्रम के रिव्यू रिजल्ट घोषित कर चुका है, अब संशोधन कर नई अंकसूची जारी की जाएगी।
जनवरी में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अधिकांश रिव्यू रिजल्ट घोषित कर दिए है। इनमें लगभग 90 से अधिक पाठ्यक्रम के रिजल्ट शामिल हैं। बीते 48 घंटों में विश्वविद्यालय ने बीएड-एमबीए के विभिन्न रिजल्ट निकाले हैं। इनमें पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत काफी कम है, जिसमें आठ-10 प्रतिशत छात्रों के अंकों में बदलाव हुआ है। बाकी विद्यार्थियों को एटीकेटी की परीक्षा देकर विषयों को क्लियर करना होगा।
विश्वविद्यालय ने बीएड दूसरे-चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट एक ही दिन निकाला। वहीं एमबीए फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन और फारेन ट्रेंड दूसरे-चौथे सेमेस्टर के रिव्यू रिजल्ट अलग-अलग दिन घोषित किए। करीब 300 विद्यार्थियों ने रिव्यू के लिए अक्टूबर में आवेदन किया था। विषय विशेषज्ञों को विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका जांचने में तीन से चार महीने लगे। अधिकारियों का कहना है कि जिन विद्यार्थियों के अंक में बदलाव हुआ है, उनकी अंकसूची में संशोधन कर जल्द जारी की जाएगी।
चार महीने में आए परिणाम
जनवरी में विश्वविद्यालय ने 90 से अधिक रिव्यू रिजल्ट घोषित किए हैं। अधिकारी के मुताबिक, जुलाई से अक्टूबर के बीच स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा हुई। इनके मुख्य रिजल्ट नवंबर में आए। अधिकांश विद्यार्थी अपने परिणाम से संतृष्ट नहीं थे। इसके चलते उन्होंने रिव्यू के लिए आवेदन किया। नियमानुसार विश्वविद्यालय को रिव्यू के तहत विद्यार्थियों की कापियों को दो विषय विशेषज्ञों से जंचवाना होता है। दोनों मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा दिए अंक में अंतर होने पर विद्यार्थियों के मार्क्स में परिवर्तन किया जाता है। इन पाठ्यक्रम के 17 हजार विद्यार्थियों ने रिव्यू के लिए आवेदन किया था, जिसमें आठ-10 प्रतिशत विद्यार्थियों के अंक में अंतर मिला। अब रिजल्ट में संशोधन किया जाएगा। नई अंकसूची को दस से पंद्रह दिनों में जारी करेंगे। विश्वविद्यालय ने सभी रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किए है।