आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पिछले कुछ दिनों से टीवी एक्टर शीजान खान के ‘बिग बॉस 17’ में शामिल होने की चर्चा जोरों-शोरों से थी। इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। हालांकि, अभिनेता ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी। शीजान की माने तो वे फिलहाल ‘बिग बॉस’ जैसे शो के लिए तैयार नहीं हैं।
हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, शीजान ने इस शो के अलावा और भी कई दिलचस्प बातें शेयर की। बातचीत के कुछ प्रमुख अंश :
‘बिग बॉस 17’ में पार्टिसिपेट करने की बात में कितनी सच्चाई है?
देखिए, इसमें फिलहाल कोई सच्चाई नहीं है, वैसे यदि सच्चाई होगी तो भी किसी ने बताया नहीं है। इस शो में कोई बुराई नहीं है लेकिन बस मायने ये रखता है कि उस वक्त आपका माइंड सेट क्या कहता है, इस शो के लिए आप कितने तैयार हो। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि इस वक्त मैं अपने आपको उस पोजीशन पर देखता हूं। अगर ये शो ऑफर भी होता है, तो भी मुझे नहीं लगता कि मैं इसे लेकर उत्साहित होऊंगा।
सलमान खान के साथ काम न कर पाने का अफसोस होगा?
इस शो में नहीं तो क्या हुआ, जिंदगी बहुत बड़ी है, सलमान भाई भी एक्टर हैं और मैं भी। मैं ऑडिशन दे देकर मर जाऊंगा लेकिन कभी-न-कभी उनके साथ काम जरूर करूंगा।
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में से एलिमिनेट होने की क्या थी वजह ?
एलिमिनेशन मेरे हाथ में बिल्कुल नहीं था। जैसे ही स्टंट स्टार्ट हुआ, मेरी हार्ट रेट अचानक से बढ़ गई। मेडिकल कंडीशन के कारण मुझे बाहर होना पड़ा। ऐसा भी नहीं था कि मैंने कोई स्टंट करने से मना किया था। मैं काफी अच्छा खेल रहा था, मुझे बाद में बहुत मलाल हुआ कि मुझे एक और मौका मिलना चाहिए था।
किस तरह के रियलिटी शो का हिस्सा बनना पसंद करेंगे?
मुझे कुकिंग का बहुत शौक है और अगर मौका मिला तो उस तरह के शो का हिस्सा बनना चाहूंगा। ‘खतरों के खिलाड़ी’ से एलिमिनेट होने के बाद भी मैंने सेट पर कुकिंग सेगमेंट किया था। यकीन मानिये मैं बहुत खुश था। मुझे किचन से अच्छा कुछ नहीं लगता। अभी तो मैं स्ट्रिक्ट डाइट पर हूं और इसलिए घर पर ज्यादातर डाइट का खाना ही बनाता हूं लेकिन मुझे मसालेदार खाना बनाना बहुत पसंद हैं। मैं बटर चिकन काफी अच्छा बना लेता हूं। मैं अपनी अम्मी के साथ खड़ा होकर उनसे बहुत कुछ सीखता भी हूं। अम्मी को मेरे हाथों की चाय बहुत पसंद हैं तो मैं हर सुबह उनके लिए चाय जरूर बनाता हूं।
अपने 10 साल के एक्टिंग करियर से कितने खुश हैं?
एक्टिंग मेरा पहला प्यार है और इससे ऊपर मैं कोई भी बात नहीं रखूंगा। 10 साल बाद भी मैं अपने आप को एक्टर ही मानूंगा। मैंने कभी अपने आपको को इन्फ्लुएंसर की जमात में नहीं रखा। मैंने कभी खुद को ब्लॉगर वगैरह नहीं बताया। मुझे बस स्क्रिप्ट और डायरेक्टर चाहिए, मैं एक एक्टर बनकर बहुत खुश हूं।